नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

J&K Assembly Election 2024: कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ मिलकर लडेंगें चुनाव, सीटों का बटवारा आज शाम तक फाइनल

Jammu Kashmi Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही वहां राजनीतिक गतिविधिया तेज हो गई हैं। गुरुवार को श्रीनगर में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात के कुछ घंटों बाद नेशनल...
05:48 PM Aug 22, 2024 IST | Shiwani Singh

Jammu Kashmi Election: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद से ही वहां राजनीतिक गतिविधिया तेज हो गई हैं। गुरुवार को श्रीनगर में कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात के कुछ घंटों बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि दोनों पार्टियां विधानसभा चुनाव साथ मिलकर लडेंगें।

सीटों का बटवारा आज शाम तक फाइनल

अब्दुल्ला ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि राज्य की सभी 90 सीटों पर दोनों दल साथ मिलकर चुवान लडेंगे। आज रात तक सीटों का बटवारा हो जाएगा। हमे पूरी उम्मीद है हम सत्ता में दोबारा आएंगे। वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के गठबंधन में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे दरवाजे सभी के लिए खुलें हैं।

ये भी पढ़ेंः Kolkata Doctor Rape Murder Case: संदीप घोष का होगा पॉलीग्राफ टेस्ट, सुप्रीम कोर्ट ने दी इजाजत

'जम्मू-कश्मीर को फिर से दिलाएं राज्य का दर्जा'

वहीं इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर में आयोजित एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जैसे ही हमे पता लगा कि यहां चुनाव होने वाले हैं। हम सबसे पहले यहां आए हैं। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दिलाना है। यहां से मेरा खून का रिश्ता है। मुझे उम्मीद है लोग हमारा साथ जरूर देंगे।

INDIA गठबंधन ने पीएम मोदी के कॉन्फिंडेंस को तोड़ा

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मविश्वास को हिला दिया है। नरेंद्र मोदी को राहुल गांधी ने नहीं, बल्कि कांग्रेस पार्टी, INDIA गठबंधन, प्रेम, एकता और सम्मान की विचारधारा ने पराजित किया है। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न विपक्षी दलों के एकजुट होने से प्रधानमंत्री मोदी और उनकी सरकार पर दबाव बढ़ा है।

ये भी पढ़ेंः Rahul Gandhi on Jammu Kashmir: बोले राहुल गांधी, 'INDIA गठबंधन ने मोदी जी के कॉन्फिडेंस को तोड़ा'

कार्यक्रम में बोलते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर हम जम्मू-कश्मीर चुनाव जीत जाते हैं तो सारा हिंदुस्तान हमारे कब्जे में होगा। बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष खरेग और नेता विपक्ष राहुल गांधी दो दिवसिय जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं।

Tags :
Congress National ConferenceCongress-National Conference allianceFarookh AbdullaJammu KashmirJammu Kashmir Election 2024Jammu-Kashmir Assembly ElectionJammu-Kashmir ElectionMallikarjun Khargerahul gandhiकांग्रेसजम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावनेशनल कॉन्फ्रेंसफारूक अब्दुल्लाराहुल गांधी

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article