नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जम्मू-कश्मीरः कुलगाम के देवसर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां दो आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले के अदिगम गांव में एक अभियान शुरू किया और घर-घर तलाशी ली।
08:55 AM Sep 28, 2024 IST | Shiwani Singh

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के देवसर इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। यहां दो आतंकियों के होने की आशंका जताई जा रही है। क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिलने पर सुरक्षा बलों ने जिले के अदिगम गांव में एक अभियान शुरू किया और घर-घर तलाशी ली।

आतंकियों ने सेना पर चलाई गोली

तलाशी के दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी। जिसके बाद दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई। ऑपरेशन अभी भी जारी है। इस बारे में कश्मीर पुलिस ज़ोन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी, "कुलगाम के अदिगम देवसर क्षेत्र में मुठभेड़ शुरू हो गई है। पुलिस और सुरक्षा बल काम पर लगे हुए हैं। आगे की जानकारी दी जाएगी।''

सितंबर में माह में हुए 3 से 4 मुठभेड़

बता दें कि इससे पहले15 सितंबर को पुंछ जिले में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच गोलीबारी हुई थी। वहीं 14 सितंबर को बारामूला जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया था। यह मुठभेड़ उस घटना के बाद हुई थी, जिसमें किश्तवाड़ में मुठभेड़ के दौरान दो सेना के जवान शहीद हो गए थे।
11 सितंबर को उधमपुर जिले में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी।

छिटपुट घटनाएं जारी

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ समय से हिंसा की छिटपुट घटनाएं देखी जा रही हैं, क्योंकि वहां एक दशक बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहे हैं। यह चुनाव तीन चरणों में हो रहा है, जिसमें से दो चरण 18 और 25 सितंबर को पूरे हो चुके हैं। तीसरे और अंतिम चरण का मतदान 1 अक्टूबर को होगा। चुनाव का रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएगा।

ये भी पढ़ेंः Jammu Kashmir Phase 2 Election: जम्मू-कश्मीर शाम 5 बजे तक 54 फीसदी मतदान

Tags :
Armydevsardevsar encounterencounterJammu and KashmirJammu-Kashmir ElectionKulgam EncounterSearch Operation Ongoingterroristsआतंकवादीआतंकीकुलगाम मुठभेड़जम्मू कश्मीरजम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावदेवसर एनकाउंटरमुठभेड़सर्च ऑपरेशन जारीसेना एनकाउंटर

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article