राजस्थान में कोरियाई ऑटो ड्राइवर! देखकर हैरान हुए विदेशी-Video हो रहा वायरल
सोचिए आप किसी दूर देश में घूमने गए हों और अचानक वहां कोई आपकी भाषा में बोलने लगे, तो आपका रिएक्शन क्या होगा? कुछ ऐसा ही हुआ राजस्थान के जैसलमेर में आए एक कोरियन कपल के साथ। बस से उतरते ही उन्हें एक ऐसा नज़ारा देखने को मिला जिसने उन्हें हक्का-बक्का कर दिया।
ऑटो वाले फर्राटेदार कोरियन बोलने लगे
जैसलमेर घूमने पहुंचे कोरियन कपल को जैसे ही बस अड्डे पर ऑटो रिक्शा वालों ने घेर लिया, उन्हें ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि ये ऑटो वाले उनसे उनकी ही भाषा यानी कोरियन में बात करने लगेंगे! कोरियन कपल पहले तो हैरान रह गया और आपस में बात करने लगे – "ये लोग हमारी भाषा कैसे बोल रहे हैं?" ऑटो वाले भी पूरे एक्सपर्ट की तरह कोरियन में पूछने लगे – "आप कहां जाना चाहते हैं?" इस पर कपल हंस पड़ा और उन्होंने ऑटो लेने से इनकार कर दिया।
सिर्फ अंग्रेजी ही नहीं, अब कोरियन भी!
राजस्थान के कई शहरों में आमतौर पर ऑटो वाले और दुकानदार फर्राटेदार अंग्रेजी बोलते हैं। लेकिन अब लगता है कि उन्होंने विदेशी टूरिस्ट्स से बातचीत करने के लिए दूसरी भाषाएं भी सीख ली हैं! ये नज़ारा देखकर सोशल मीडिया यूज़र्स भी दंग रह गए।
कोरियन कपल का बड़ा झटका, पैदल ही निकल पड़े
कोरियन कपल को जैसलमेर के जिस स्थान पर जाना था, वो बस अड्डे से महज़ 6 मिनट की वॉकिंग डिस्टेंस पर था। इसलिए उन्होंने पैदल ही चलने का फैसला किया। लेकिन थोड़ा आगे बढ़ते ही उन्हें एक और ऑटो वाला मिला – और मज़ेदार बात ये थी कि वो भी उनसे कोरियन में ही बात करने लगा! इस पर कपल ने एक-दूसरे की ओर देखा और मुस्कुराते हुए पैदल ही आगे बढ़ गए।
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो, यूज़र्स बोले – भारत के लोगों का कोई जवाब नहीं!
ये पूरा वाकया एक इंस्टाग्राम अकाउंट animuchx पर शेयर किया गया, जहां इस वीडियो को लाखों लोगों ने देखा और हज़ारों ने लाइक भी किया। कमेंट सेक्शन में भी मज़ेदार रिएक्शंस आ रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा – "मैं तो खुद भारतीय हूं, फिर भी इनकी कोरियन सुनकर चौंक गया!" वहीं दूसरे ने लिखा – "माय गॉड! ये लोग तो कमाल की कोरियन बोल रहे हैं।" और एक यूज़र ने मज़ाकिया अंदाज़ में लिखा – "भारत के लोगों का कोई मुकाबला नहीं!"
ये भी पढ़ें:झोपड़ी टूटी, सपने नहीं! बुलडोजर के सामने अपनी किताबें बचाने दौड़ी 8 साल की बच्ची, खाई IAS बनने की कसम