• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

जयपुर से चेन्नई जा रहे विमान का टायर लैंडिंग से पहले फटा, बड़ी दुर्घटना टली

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि विमान का दूसरा पहिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।
featured-img

Jaipur to Chennai Flight Accident: रविवार की सुबह जयपुर से चेन्नई की उड़ान भरने वाला एक विमान एक बड़े हादसे का शिकार होते-होते बचा। जैसे ही विमान चेन्नई एयरपोर्ट के नजदीक पहुंचा, पायलट को विमान के एक टायर के फटने की जानकारी मिली। इससे विमान में सवार यात्रियों की धड़कनें बढ़ गईं, लेकिन पायलट की सूझबूझ और तत्परता से सभी यात्री सुरक्षित रहे। अधिकारियों के मुताबिक, विमान ने इमरजेंसी लैंडिंग की और सभी यात्री सुरक्षित रूप से उतरे।

पायलट ने दी अधिकारियों को सूचना, किए ये जरूरी उपाय

एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य पूरी तरह से सुरक्षित हैं। पायलट को विमान के टायर में समस्या का पता चलते ही उसने एयरपोर्ट अधिकारियों को इसकी सूचना दी। इसके बाद, निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुसार विमान को इमरजेंसी लैंडिंग के लिए निर्देशित किया गया। पायलट के समय पर निर्णय और उसकी पेशेवरता ने इस बड़े संकट को टाल दिया।

Jaipur to Chennai Flight Accident News in Hindi

कराई फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग

इमरजेंसी लैंडिंग के बाद विमान का निरीक्षण किया गया, जिसमें पाया गया कि विमान (Jaipur to Chennai Flight Accident) का दूसरा पहिया बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इस पहिए का बाएं हिस्से से कई टुकड़े बाहर की ओर निकल आए थे, जो यह संकेत था कि किसी बड़ी दुर्घटना का खतरा था, लेकिन विमान की लैंडिंग सही समय पर होने के कारण कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

पहले भी हो चुका है ऐसा हादसा

भारत में हुए इस घटनाक्रम के अलावा, अमेरिका में भी इसी तरह का एक हादसा हुआ। अमेरिका के आयोवा से मिनेसोटा जा रहे एक विमान ने नियंत्रण खो दिया और मिनियापोलिस के पास एक घर पर गिर गया। इस हादसे में विमान में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि मकान में रह रहे लोग सुरक्षित रहे। हालांकि मकान पूरी तरह से नष्ट हो गया। संघीय उड्डयन प्रशासन के अनुसार, यह एकल-इंजन वाला विमान 'डेस मोइनेस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे' से उड़ान भरकर 'अनोका काउंटी-ब्लेन हवाई अड्डे' की ओर जा रहा था। फ्लाइट (Jaipur to Chennai Flight Accident) में कितने लोग सवार थे, इसका पता नहीं चल पाया है। इस दुर्घटना की जांच राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा की जा रही है।

यह भी पढ़ें:

Flight 914 Mystery :लापता होने के 30 साल बाद इस फ्लाइट ने किया था लैंड

Flight Rules: इंडिगो फ्लाइट के पायलट को मुक्का मरने वाला किन नियमों के तहत सज़ा पा सकता है? नियम जान लेना जरुरी है

Alaska Airlines :अगर इन दो लोगों ने Flight miss ना की होती तो आज वह ज़िंदा नहीं होते

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज