नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

यूपी के बागपत में जैन महोत्सव के दौरान घटी दुखद घटना, मंच ढहने से 7 लोगो की हुई मौत

यूपी के बागपत जिले में मंगलवार को जैन निर्वाण महोत्सव के आयोजन के दौरान श्रद्धालु भगवान आदिनाथ को लड्डू चढ़ाने के लिए मंच पर चढ़े और मंच ढह गया।
12:54 PM Jan 28, 2025 IST | Vyom Tiwari

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना को लेकर डीएम और एसपी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव पिछले 25-30 सालों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और इसके लिए आवश्यक अनुमति भी ली गई थी। यह कार्यक्रम आज, यानी मंगलवार को बड़ौत के जैन कॉलेज फील्ड में हो रहा था, जहां जैन समाज के लोगों के बीच आदिनाथ भगवान के निर्वाण पर लड्डू चढ़ाने का आयोजन हो रहा था।

20 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी 

कई श्रद्धालु लड्डू चढ़ाने के लिए स्टेज पर खड़े हुए थे, और कुछ लोग सीढ़ियों पर भी चढ़े हुए थे, जिनसे स्टेज तक पहुंचा जाता है। तभी अचानक सीढ़ियां टूट गईं और स्टेज गिर पड़ा। इस हादसे में कई लोग स्टेज के नीचे दब गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस को सूचित किया गया, और मौके पर अधिकारी भी पहुंचे।

108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। जिनकी चोटें हल्की थीं, उनका प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया गया। बाकी 20 लोगों का इलाज जारी है। अफसोस की बात यह है कि इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की जान चली गई। यह बताया जा रहा है कि स्टेज पर निर्धारित संख्या से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिसके कारण स्टेज टूट गया।

डीएम और एसपी ने क्या कहा?

बड़ौत में जैन समाज का कार्यक्रम हो रहा था, तभी सीढ़ियां टूटने से लकड़ी का मंच गिर गया। इसके कारण वहां मौजूद लोग मंच के नीचे दब गए। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। अब तक 20 लोग इलाज के बाद घर जा चुके हैं, जबकि 20 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। यह कार्यक्रम पिछले 25-30 सालों से आयोजित किया जा रहा था और इसके लिए अनुमति भी ली गई थी। अब जांच की जा रही है कि मंच कैसे गिरा और इस घटना में किसकी लापरवाही रही।

योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर जताया  शोक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को जल्दी और बेहतर इलाज मिलने के लिए पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

 

यह भी पढ़े:

महाकुंभ में धर्म संसद का हो रहा आयोजन, सनातन बोर्ड बनाने को लेकर होगी चर्चा

Tags :
Badaut stage collapseBaghpat accidentBaghpat newsJain CommunityJain festival deathsJain Nirvan Mahotsavstage collapse tragedyUttar Pradesh accidentUttar Pradesh newsYogi Adityanath newsउत्तर प्रदेश ट्रेंडिंग न्यूजउत्‍तर प्रदेश समाचारजैन निर्वाण महोत्सवजैन समाज समाचारबड़ौत महोत्सव मौतेंबागपत हादसामंच गिरने की घटनामंच दुर्घटनामहोत्सव हादसायोगी आदित्यनाथ

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article