Friday, March 14, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

यूपी के बागपत में जैन महोत्सव के दौरान घटी दुखद घटना, मंच ढहने से 7 लोगो की हुई मौत

यूपी के बागपत जिले में मंगलवार को जैन निर्वाण महोत्सव के आयोजन के दौरान श्रद्धालु भगवान आदिनाथ को लड्डू चढ़ाने के लिए मंच पर चढ़े और मंच ढह गया।
featured-img

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत में जैन निर्वाण महोत्सव के दौरान एक दुखद हादसा हुआ है, जिसमें अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है और 20 लोग घायल हैं, जिनका इलाज जारी है। घटना को लेकर डीएम और एसपी ने जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि यह महोत्सव पिछले 25-30 सालों से लगातार आयोजित किया जा रहा है और इसके लिए आवश्यक अनुमति भी ली गई थी। यह कार्यक्रम आज, यानी मंगलवार को बड़ौत के जैन कॉलेज फील्ड में हो रहा था, जहां जैन समाज के लोगों के बीच आदिनाथ भगवान के निर्वाण पर लड्डू चढ़ाने का आयोजन हो रहा था।

20 लोगों का अस्पताल में इलाज जारी 

कई श्रद्धालु लड्डू चढ़ाने के लिए स्टेज पर खड़े हुए थे, और कुछ लोग सीढ़ियों पर भी चढ़े हुए थे, जिनसे स्टेज तक पहुंचा जाता है। तभी अचानक सीढ़ियां टूट गईं और स्टेज गिर पड़ा। इस हादसे में कई लोग स्टेज के नीचे दब गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। पुलिस को सूचित किया गया, और मौके पर अधिकारी भी पहुंचे।

108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को अस्पताल भेजा गया। जिनकी चोटें हल्की थीं, उनका प्राथमिक उपचार करके घर भेज दिया गया। बाकी 20 लोगों का इलाज जारी है। अफसोस की बात यह है कि इस हादसे में 7 श्रद्धालुओं की जान चली गई। यह बताया जा रहा है कि स्टेज पर निर्धारित संख्या से अधिक लोग चढ़ गए थे, जिसके कारण स्टेज टूट गया।

डीएम और एसपी ने क्या कहा?

बड़ौत में जैन समाज का कार्यक्रम हो रहा था, तभी सीढ़ियां टूटने से लकड़ी का मंच गिर गया। इसके कारण वहां मौजूद लोग मंच के नीचे दब गए। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, घायलों को 108 एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। अब तक 20 लोग इलाज के बाद घर जा चुके हैं, जबकि 20 लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। यह कार्यक्रम पिछले 25-30 सालों से आयोजित किया जा रहा था और इसके लिए अनुमति भी ली गई थी। अब जांच की जा रही है कि मंच कैसे गिरा और इस घटना में किसकी लापरवाही रही।

योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर जताया  शोक

सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों को जल्दी और बेहतर इलाज मिलने के लिए पुलिस और प्रशासन को निर्देश दिए हैं। साथ ही, उन्होंने पीड़ितों के जल्द ठीक होने की कामना की है।

यह भी पढ़े:

महाकुंभ में धर्म संसद का हो रहा आयोजन, सनातन बोर्ड बनाने को लेकर होगी चर्चा

ट्रेंडिंग खबरें

बरसाना में होली के नाम पर हुड़दंग! तुषार शुक्ला का फूटा गुस्सा – ‘लड़कियों के प्राइवेट पार्ट्स को ही टारगेट क्यों करते हो?’

'मस्जिद के पीछे से निकला बहुत बड़ा जुलूस', संभल होली उत्सव पर CO अनुज चौधरी का बयान

'अगर हम एक हैं तो कोई ताकत हमें नहीं रोक सकती', होली के मौके पर CM योगी का संदेश

UP ATS ने आगरा से ISI के दो जासूसों को धर दबोचा, पाकिस्तान भेज रहे थे गुप्त जानकारी

लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में आधी रात को कांपी धरती, 5.2 तीव्रता का आया भूकंप

देश की रक्षा, रंगों की मस्ती! जैसलमेर में BSF जवानों ने बॉर्डर पर यूं मनाई होली

आज है रंगों का पर्व होली, मस्ती के सराबोर में डूब लोग लगाएंगे एक दूसरे को गले

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज