सनी देओल की 'जाट' का फैंस पर चला जादू, पर कमाई में रह गई 'सिकंदर' से पीछे, जानें पहले दिन का कलेक्शन
बॉलीवुड एक्टर सनी देओल की लेटेस्ट फिल्म 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज की गई, जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला। हर तरफ सोशल मीडिया पर इस फिल्म की चर्चा हो रही है और फैंस सनी के दमदार एक्शन सीक्वेंस की तारीफ कर रहे हैं। अब, फिल्म की पहले दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। हालांकि, ये उम्मीद से काफी कम है।
सनी की 'जाट' का पहले दिन का कलेक्शन
बता दें कि जाट की पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की रिपोर्ट सामने आ गई है। 'Sacnilk.com' के अनुसार, 'जाट' ने गुरुवार को 9.5 करोड़ कमाए और कुल ऑक्यूपेसी 12.89% रही। फिल्म को सबसे ज्यादा जयपुर और चेन्नई में देखा गया। यह आंकड़ा वैसे तो काफी सही है, लेकिन सनी की पिछली फिल्मों के मुकाबले कम है। दऱअसल, सनी की पिछली फिल्म 'गदर 2' एक बड़ी सफ़लता थी, जिसने पहले दिन 40 करोड़ रुपए कमाए थे, जबकि इसका लाइफटाइन कलेक्शन 691 करोड़ था। जबकि 'सिकंदर' ने पहले दिन 26 करोड़ कमाए थे।
'जाट' के बारे में
सनी देओल की फिल्म 'जाट' की बात करें, तो इसे गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सैयामी खेर, रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह भी हैं। इस फिल्म के बारे में रणदीप और विनीत ने एक इवेंट में कहा था कि किसी भी मूवी के लिए क्रिटिक्स रिव्यू जरूरी होता है, लेकिन असली सफलता दर्शकों की वजह से होती है।
रणदीप ने बताया, "बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से पता चलता है कि कितने लोग फिल्म देखने गए थे। जब कलेक्शन अधिक होता है, तो इसका मतलब है कि बहुत सारे लोग आए थे और यह किसी भी कलाकार के लिए सबसे बड़ा इनाम है। दर्शकों से मिलने वाला प्यार और सम्मान, खासकर जो टिकट खरीदते हैं और फिल्म देखने आते हैं, वही सबसे ज़्यादा मायने रखता है।" विनीत ने भी इससे सहमति जताते हुए इस बात पर जोर दिया कि दर्शकों की राय क्रिटिक्स रिव्यू से ज्यादा अहम होते हैं।
ये भी पढ़ें:
.