नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

जुलाना सीट पर अब होगा असली दंगल! पहलवान विनेश फोगाट के खिलाफ AAP ने उतारा WWE रेसलर 

Haryana elections:  आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने जुलाना सीट पर कांग्रेस की विनेश फोगाट के खिलाफ WWE रेसलर कविता दलाल को उतारा...
06:47 PM Sep 11, 2024 IST | Vibhav Shukla
आप ने विनेश फोगाट के सामने WWE महिला रेसलर कविता दलाल को उतारा

Haryana elections:  आम आदमी पार्टी (AAP) ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अपनी चौथी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने जुलाना सीट पर कांग्रेस की विनेश फोगाट के खिलाफ WWE रेसलर कविता दलाल को उतारा है। कविता दलाल का पहलवानी का अनुभव उनकी चुनावी पारी को खास बना सकता है। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने योगेश बैरागी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

कौन हैं कविता दलाल ?

कविता दलाल, जो हाल ही में आम आदमी पार्टी (AAP) में शामिल हुई हैं, जुलाना सीट पर कांग्रेस की विनेश फोगाट के खिलाफ चुनावी मैदान में उतर रही हैं। कविता दलाल भारत की पहली महिला WWE रेसलर हैं और जींद जिले के मालवी गांव से आती हैं। उनकी शादी 2009 में हुई थी, और 2010 में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया। खेल में अपने करियर के बीच में उन्होंने खेल छोड़ने का मन बनाया था, लेकिन अपने पति की प्रेरणा से उन्होंने खेलना जारी रखा। हाल ही में कविता ने सूट सलवार पहनकर रेसलिंग करके खूब सुर्खियां बटोरीं।

कौन हैं योगेश बैरागी? 

वहीं भाजपा ने इस बार योगेश बैरागी को अपना उम्मीदवार बनाया है। हरियाणा के सफीदों के पांजू कलां गांव के निवासी कैप्टन योगेश बैरागी, जो अब 35 साल के हो चुके हैं, एक प्रमुख एयरलाइंस में सीनियर पायलट रह चुके हैं। उनकी पायलटिंग करियर में कई अहम मोड़ आए, जैसे कि चेन्नई में बाढ़ आपदा के दौरान राहत और बचाव उड़ानें भरना, और कोरोना महामारी के समय वंदे भारत मिशन में सक्रिय रहना। ये दोनों ही घटनाएं उन्हें सुर्खियों में लेकर आईं।

ये भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव में लगा CM पद के उम्मीदवारों का मेला, जानें कौन-कौन हैं दावेदार?

योगेश बैरागी ने राजनीति में कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रेरित होकर रखा है। वह मोदी के विजन के कायल हैं और उनका कहना है कि राजनीति में आने का निर्णय मोदी के नेतृत्व से प्रभावित होकर लिया। बैरागी पिछले सात साल से राजनीति में सक्रिय हैं और उन्होंने भाजपा के युवा मोर्चा के विभिन्न पदों पर काम किया है। इनमें प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश सह संयोजक खेल प्रकोष्ठ और प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजयुमो हरियाणा शामिल हैं।

भाजपा का जुलाना सीट के लिए क्या है प्लान? 

भाजपा ने जुलाना विधानसभा सीट पर कैप्टन योगेश बैरागी को टिकट देकर एक खास रणनीति अपनाई है। जुलाना एक जाट बहुल सीट है, जहां लगभग 81 हजार जाट मतदाता हैं। इसके अलावा पिछड़े वर्ग के 33,608 वोट और अनुसूचित जाति के 29,661 मतदाता भी हैं। भाजपा ने बैरागी को नॉन-जाट कार्ड के रूप में इस्तेमाल करते हुए पिछड़े वर्ग से आने वाले एक युवा नेता को टिकट दिया है।

 

दिलचस्प हो गया है जुलाना का मुताबला

इस सीट पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प है क्योंकि यहां दो महिला पहलवानों के साथ-साथ पूर्व पायलट और एक बार के विधायक भी मैदान में हैं। खास बात यह है कि जींद जिले की इस सीट पर बीजेपी ने अब तक कभी जीत नहीं दर्ज की है। कांग्रेस ने इस सीट पर 2005 में विजय प्राप्त की थी।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 93 फीसदी MLA करोड़पति, हरेक औसत 16.45 करोड़ रुपए का मालिक!

जुलाना विधानसभा सीट पर हो रहे इस चुनावी संघर्ष में कवित दलाल और विनेश फोगाट के बीच मुकाबला काफी दिलचस्प होगा। दूसरी ओर, बीजेपी और JJP के उम्मीदवार भी इस सीट पर अपनी पूरी ताकत लगा रहे हैं। यह देखना होगा कि इस बार जुलाना की जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और किस पार्टी को जीत का श्रेय देती है।

 

Tags :
AAPCongressElection CandidatesHaryana electionsJulanaVinish PhogatWWE Wrestler

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article