• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्या BJP जॉइन करने वाली हैं प्रीति जिंटा? फैन के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया सटीक जवाब

हाल ही में, एक्ट्रेस प्रीति जिंटा से एक फैन ने पूछा कि क्या वह भविष्य में बीजेपी जॉइन करने वाली हैं। आइए आपको एक्ट्रेस का जवाब बताते हैं।
featured-img

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन वह अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने 'एक्स' हैंडल पर PZchat सेशन होस्ट किया, जिसमें उन्होंने फैंस के सवालों के जवाब दिए। इस दौरान, एक फैन ने उनसे भारतीय जनता पार्टी जॉइन करने के बारे में पूछा, तो एक्ट्रेस ने इस पर सीधा-सटीक जवाब दिया।

प्रीति जिंटा ने बीजेपी जॉइन करने के सवाल पर दिया जवाब

दरअसल, सवाल-जवाब के इस सेशल के दौरान एक एक्स यूजर ने प्रीति जिंटा से पूछा, ''क्या आप भविष्य बीजेपी में शामिल होने वाली हैं? पिछले कुछ महीनों में आपके ट्वीट कुछ इस तरह के लग रहे हैं।'' इस पर प्रीति ने सीधा जवाब दिया। उन्होंने कहा, ''सोशल मीडिया पर लोगों के साथ यही दिक्कत है, आजकल हर कोई बहुत ज़्यादा जजमेंटल हो गया है।'' उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा, ''जैसा कि मैंने पहले कहा, मंदिर या महाकुंभ में जाना और मैं जो हूं और अपनी पहचान पर गर्व करना, मेरे राजनीति में शामिल होने या बीजेपी में शामिल होने के लिए नहीं है।''

इसके साथ ही प्रीति ने अपने देशप्रेम को लेकर बात की। उन्होंने बताया कि जब वह देश से बाहर रहीं, तो उन्हें अपने भारत की असली अहमियत के बारे में एहसास हुा। उन्होंने कहा, ''भारत से बाहर रहने पर मुझे अपने देश की असल अहमियत का एहसास हुआ है और हर किसी की तरह मैं भी अब, भारत और सभी भारतीय चीजों की बहुत ज्यादा सराहना करती हूं।''

प्रीति जिंटा ने विराट कोहली संग वायरल फोटो पर भी दिया जवाब

बता दें कि हाल ही में प्रीति जिंटा और विराट कोहली की आईपीएल मैच के दौरान क्रिकेट ग्राउंड से एक फोटो वायरल हुई थी, जिसमें दोनों बातचीत करते दिख रहे थे। ऐसे में PZchat के दौरान एक फैन ने एक्ट्रेस से पूछा कि वे दोनों क्या बात कर रहे थे, तो प्रीति जिंटा ने बताया, ''हम एक-दूसरे को अपने बच्चों की तस्वीरें दिखा रहे थे और उनके बारे में बात कर रहे थे।''

इतना ही नहीं, प्रीति ने आगे लिखा, ''समय तेजी से बीत जाता है। जब मैं 18 साल पहले पहली बार विराट से मिली थी, तो वह एक टीनेजर थे और जोश से भरे हुए थे। आज भी उनमें वही जोश है और वह एक आइकन व लविंग फादर हैं।''

बता दें कि प्रीति जिंटा आईपीएल फ्रेंचाइजी पंजाब किंग्स की ऑनर हैं, जबकि विराट कोहली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से खेलते हैं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज