नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

'लापता लेडीज' पर लगा कॉपी होने का आरोप, 'बुर्का सिटी' का बताया जा रहा रीमेक

पिछले कुछ समय से लापता लेडीज फिल्म पर चोरी के आरोप लग रहे हैं। नेटिजंस इसे बुर्का सिटी की कॉपी बता रहे हैं।
01:45 PM Apr 02, 2025 IST | Pooja

आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म 'लापता लेडीज' काफी पसंद की गई थी। किरण राव द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दो दुल्हनों की कहानी दिखाई गई थी, जो एक ट्रेन में बदल जाती हैं। फिल्म में एक सोशल मैसेज भी दिया गया था। ऐसे में गांव की पृष्ठभूमि पर बनी यह सिंपल सी स्टोरी दर्शकों को काफी पसंद आई थी। फिल्म को ऑस्कर भेजने की कोशिश की जा रही थी, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। हालांकि, अब इस फिल्म पर कॉपी के आरोप लग रहे हैं।

'लापता लेडीज' पर लगे कॉपी के आरोप

दरअसल, 31 मार्च 2025 से सोशल मीडिया पर 'लापता लेडीज' के क्लिप वायरल हो रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर यह दावें किए जा रहे हैं कि यह फिल्म मिडल ईस्ट की फिल्म 'बुर्का सिटी' कि कॉपी है। सोशल मीडिया यूजर्स एक तरफ 'लापता लेडीज' और दूसरी तरफ 'बुर्का सिटी' के क्लिप लगाकर यह साबित करने कि कोशिश कर रहे हैं कि बॉलीवुड ने एक बार फिर से ऑरिजनल फिल्म बताकर एक कहानी को कॉपीपेस्ट करके दर्शकों के सामने पेश कर दी है।

'एक्स' पर यूजर्स 'आमिर खान प्रोडक्शन' को टैग कर के प्रोड्यूसर आमिर खान और डायरेक्टर किरण राव से सवाल पूछ रहे हैं। ऐसा नहीं है कि फिल्म पर पहली बार कहानी चोरी करने का आरोप लगा हो। इससे पहले 'लापता लेडीज' को 1999 में आई फिल्म 'घूंघट के पट खोल' का भी अनऑफिशियल रीमेक बता रहे थे।

हालांकि, अभी तक इसका कोई प्रमाण नहीं है कि 'लापता लेडीज' कॉपी है या नहीं, लेकिन यह बात तय है कि अभी बॉलीवुड में इस तरह फिल्में बहुत कम ही बनती है, जो सही मायने में महिलाओं पर हो रहे अत्याचारों को इतनी खूबसूरती के साथ बड़े पर्दे पर पेश करे। बता दें कि यह फिल्म 1 मार्च 2023 को रिलीज हुई थी।

ये भी पढ़ें :

Tags :
Aamir KhanBurqa CityKiran RaoLaapata Ladiesoscar 2025आमिर खानऑस्कर 2025किरण रावलापता लेडीज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article