• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

क्या बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं अजय-काजोल की बेटी न्यासा? मनीष मल्होत्रा ने दिया हिंट

हाल ही में, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने न्यासा देवगन की कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिससे उनके बॉलीवुड डेब्यू के कयास लगाए जा रहे हैं।
featured-img

बॉलीवुड कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा देवगन अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। उनकी पार्टी और ग्लैम लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं, जिनकी वजह से अक्सर उनके बॉलीवुड में डेब्यू करने के सवाल उठते रहते हैं। अब, हाल ही में फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने एक ऐसी पोस्ट की, जिसके बाद एक बार फिर न्यासा के बॉलीवुड में एंट्री करने के कयास लगाए जाने लगे हैं।

क्या बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं न्यासा देवगन?

बता दें कि हाल ही में जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से न्यासा की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें स्टारकिड पिंक एंड गोल्डन कलर का लहंगाा पहने हुए नजर आ रही हैं। इस लहंगे में यकीनन न्यासा बेहद सुंदर लग रही हैं। इसके कैप्शन में मनीष ने लिखा, ''न्यासा सिनेमा आपका इंतजार कर रहा है।'' इसके बाद उन्होंने लहंगे से जुड़ी जानकारी अपने फैंस के साथ शेयर कीं।

इसके बाद, सोशल मीडिया पर न्यासा के बॉलीवुड में आने के कयास लगाए जाने लगे। यूजर्स का मानना है कि न्यासा जल्द ही फिल्मों में एंट्री कर सकती हैं। हालांकि, अभी तक न तो न्यासा और न ही उनके पैरेंट्स अजय व काजोल ने इस बारे में कोई प्रतिक्रिया दी है।

जब न्यासा के डेब्यू करने के सवाल पर काजोल ने दी थी प्रतिक्रिया

एक बार जब काजोल से पूछा गया था कि क्या न्यासा बाकी स्टारकिड्स की तरह फिल्मों में करियर बनाना चाहती हैं, तो इस पर एक्ट्रेस ने साफ तौर पर कहा था कि अभी के लिए न्यासा का ऐसा कोई प्लान नहीं है। वह तय कर चुकी हैं कि अभी वह फिल्मों में काम नहीं करना चाहतीं। हालांकि, बाद में देखते हैं कि उनका फैसला बदलता है या नहीं, पर फिलहाल वह फिल्मों में नहीं आना चाहतीं।

ये भी पढ़ें:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज