नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IRCTC New Tour Package: IRCTC ने विदेश में गर्मियों की छुट्टियों के लिए निकाला खास ऑफर, जानें पूरी डिटेल

IRCTC New Tour Package: गर्मियों की छुट्टी आने के साथ ही कुछ लोग ​देश विदेश में घूमने (IRCTC New Tour Package) का प्लान बनाने लगते है। ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन विभाग (IRCTC) लोगों के लिए एक...
07:12 PM Apr 06, 2024 IST | Juhi Jha

IRCTC New Tour Package: गर्मियों की छुट्टी आने के साथ ही कुछ लोग ​देश विदेश में घूमने (IRCTC New Tour Package) का प्लान बनाने लगते है। ऐसे में इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन विभाग (IRCTC) लोगों के लिए एक खास ऑफर लेकर आया है। जिसमें आप कम बजट के साथ विदेश घूम सकते है। वैसे देखा जाए तो विदेश घूमने में लाखों रूपए लग जाता है और इसी वजह से कुछ लोग देश में ही कई जगहों पर घूमने का प्लान बना लेते है। अब ऐसे में IRCTC अपने ग्राहकों के लिए सुनहरा अवसर लेकर आया है। आइए जानते है इस पैकेज की पूरी डिटेल :-

3 बार मिलेगा मौका

आईआरसीटीसी की तरफ यात्रियों को विदेश घूमने का मौका 3 बार दिया जाएगा। जिसमें 3 अलग अलग तारीखे 23 अप्रैल, 21 मई और 25 जून तय की गई है। यह पैकेज सिर्फ 45000 रूपए का है।​ जिसके अंतर्गत 4 रातें और 5 दिन में नेपाल के अलग अलग जगहों पर घूमाया जाएगा। इस यात्रा की शुरूआत दिल्ली और लखनऊ से की जाएगी। ऐसे में यात्री चाहे तो इस खास ऑफर को लाभ उठा सकते है।

नेपाल के साथ इन जगहों की यात्रा

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में नेपाल के साथ काठमाण्डू, पोखरा, मनोकामना मंदिर और पशुपतिनाथ के साथ ही पाटन दरबार स्कवॉयर भी घूमाया जाएगा। इस खास पैकेज में यात्रियों को विदेश यात्रा फ्लाइट से कराई जाएगी और सभी के रूकने की व्यवस्था होटल में होगी। इसी पैकेज में नाश्ता, लंच और डिनर सब शामिल किया गया है। एक बार बुकिंग के बाद आपको किसी भी तरह की समस्या नहीं होगी। बता दें कि आईआरसीटीसी के इस खास ऑफर में सिर्फ 35 सीट ही उपलब्ध कराई गई है।

इन जगहों से होगी यात्रा की शुरूआत

बता दें कि आईआरसीटीसी के इस पैकेज के तहत यात्रा की शुरूआत दिल्ली और लखनऊ से होगी। इन्हीं दोनों शहरों से फ्लाइट में बोर्डिंग की जाएगी। जिसमें यात्रियों को नेपाल के लिए इंडिगो एयर लाइन और नेपाल से वापसी के लिए बुद्धा एयर से यात्रा करना होगा। अगर आप भी कम बजट मे इस पैकेज का आनंद लेना चाहते है तो IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अपनी टिकट बुक करवा सकते है।

यह भी पढ़ें :Relationship Tips: आपकी रोज की इन आदतों से रिश्ते में आ सकती मजबूती!

Tags :
IRCTCIRCTC CateringIRCTC Char Dham YatraIRCTC Nepal Travel IRCTCIRCTC new Tour PackageIRCTC Ticket BookingIRCTC Tour PackageIRCTC UpdatesLatest IRCTC Newsnepal tour Packagesummer holidays special offerइंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन विभाग

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article