नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IRCTC MP Tour Package: मध्यप्रदेश घूमने के लिए IRCTC लेकर आया नया पैकेज,पर्यटन स्थलों के साथ होंगे ओंकारेश्वर व महाकाल के दर्शन

IRCTC MP Tour Package: आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए समय-समय (IRCTC MP Tour Package)पर देश-विदेश में घूमने के लिए नए,सस्ते व लुभावने पैकेज का ऑफर लेकर आता रहता है। अब ऐसे में आईआरसीटीसी घूमने के शौकिन लोगों के लिए Madhya...
12:57 PM Mar 28, 2024 IST | Juhi Jha

IRCTC MP Tour Package: आईआरसीटीसी अपने यात्रियों के लिए समय-समय (IRCTC MP Tour Package)पर देश-विदेश में घूमने के लिए नए,सस्ते व लुभावने पैकेज का ऑफर लेकर आता रहता है। अब ऐसे में आईआरसीटीसी घूमने के शौकिन लोगों के लिए Madhya Pradesh Maha Darshan पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में यात्रियों को मध्य प्रदेश की ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों को पास से देखने का अवसर मिलेगा। इस टूर की सबसे खास बात यह है कि इस यात्रा में यात्रियों को पर्यटन स्थलों के साथ ही ओंकारेश्वर और उज्जैन के महाकाल के दर्शन भी कराए जाएंगे। अगर आप भी काफी समय से मध्य प्रदेश घूमने का प्लान बना रहे है तो आईआरसीटीसी का आपके लिए एक सुनहरा मौका लेकर आया है। आइए जानते है इस टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानते है।

जानें मध्य प्रदेश टूर पैकेज की विशेषता:-

आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज में यात्रियों को कम पैसों में काफी अच्छी सुविधाएं दी जा रही है। इस पैकेज का नाम Madhya Pradesh Maha Darshan है। इस पैकेज की समय अवधि 5 दिन और 4 रात की है। जिसमें यात्रियों को आने जाने के लिए इकोनॉमी क्लास की फ्लाइट की सुविधा मिलेगी और यह यात्रा हैदराबाद से शुरू होगी। इस पैकेज में इंदौर, उज्जैन और ओंकारेश्वर में घूमने का मौका मिलेगा। यात्रियों के रूकने के लिए होटल में व्यवस्था की जाएगी और साथ ही ब्रेकफास्ट लेकर डिनर तक की सारी व्यवस्था की जाएगी। इस टूर पैकेज में आपको आईआरसीटीसी के द्वारा ट्रैवल इंश्योरेंस की सुविधा भी दी जा रही है। बता दें कि यह यात्रा 03 अप्रैल को शुरू होगी जो 10 अप्रैल तक चलेगी।

जानें कितना होगा किराया:-

इस टूर के लिए सिंगल,डबल और ग्रुप के लिए अलग अलग किराया बताया गया है। अगर आप इस टूर पर अकेले घूमने जा रहे है तो सिंगल लोगों को 33,350 रुपए देने होंगे। अगर दो लोग जा रहे है तो आपको 26,700 रुपए प्रति व्यक्ति किराया देना होगा। वहीं तीन लोगों में प्रति व्यक्ति का किराया 25,650 रुपए रखा गया है। अगर आपके साथ इस यात्रा में बच्चे भी शामिल है तो उनका किराया अलग से देना होगा। जिसमें अगर आपके बच्चे की उम्र 5-11 साल के बीच है और आप उसके लिए अलग से बेड लेते है तो उसका किराया 23,550 देना होगा और आप अलग से बेड नहीं लेते है तो उसका किराया 21,450 रुपए भुगतान करना पड़ेगा।

ऐसे करें बुकिंग:-

अगर आप Madhya Pradesh Maha Darshan पैकेज पर घूमना चाहते है और इसके लिए एंडवास में बुकिंग करना चाहते है तो आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते है। इसके अलावा आप चाहे तो आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के द्वारा भी अपनी बुकिंग करवा सकते है।

ये भी पढ़ें:- Mumps Disease in Kerala: केरल में फ़ैल रही है यह बीमारी, जानिये इसके लक्षण और ट्रीटमेंट

Tags :
IRCTCIRCTC has brought a new package to visit Madhya PradeshIRCTC MP Tour Packageknow IRCTC MP Tour new Package offermadhya pradeshMadhya Pradesh Maha DarshanMadhya Pradesh tour packagemahakal darshanomkareshwarujjain darshan

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article