नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Iran Port Explosion: ईरान के राजई बंदरगाह पर भीषण धमाका, अब तक 500 से ज्यादा लोग घायल

Iran Port Explosion: ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में शनिवार को एक भीषण धमाका और आग लगने की घटना हुई। इस ब्लास्ट में घायलों की संख्या बढ़कर 516 तक पहुंच गई।
08:00 PM Apr 26, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Iran Port Explosion: ईरान के बंदरगाह शहर बंदर अब्बास में शनिवार को एक भीषण धमाका और आग लगने की घटना हुई। इस ब्लास्ट में घायलों की संख्या बढ़कर 516 तक पहुंच गई। ये जानकारी ईरान की राष्ट्रीय आपातकालीन सेवाओं के प्रवक्ता बाबक यक्तापेरस्त ने दी। हालांकि, धमाके के करीब तीन घंटे बाद तक किसी भी मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। वहीं, प्रांतीय आपदा प्रबंधन अधिकारी मेहरदाद हसनजादेह ने बताया कि धमाका काफी भयावह था। विस्फोट में घायल हुए लोगों की संख्या बढ़कर 516 हो गई है। घायलों में से कई लोगों को होर्मोज़गान प्रांत के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

धमाके से दहला ईरान

हसनजादेह के मुताबिक ये धमाका राजई बंदरगाह पर कंटेनरों की वजह से हुआ है। राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि अन्य टीमें क्षेत्र को खाली कराने में जुटी हैं। समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक सोशल मीडिया पर घटना के वीडियो वायरल हो रहे हैं। वीडियो में काले धुएं का विशाल गुबार आसमान में उठता हुआ देखा जा सकता है। राजई बंदरगाह मुख्य रूप से कंटेनर ट्रैफिक कंट्रोल करता है। वहां तेल टैंक और पेट्रोकेमिकल इकाइयां भी मौजूद हैं, जिससे आग की भययावहता का खतरा बना हुआ है।

निर्यात और शिपमेंट पर रोक

ईरानी मीडिया के मुताबिक धमाके के बाद ईरान के सीमा शुल्क प्राधिकरण ने सभी कस्टम कार्यालयों को आदेश दिया है कि वे बंदरगाह के लिए निर्यात और ट्रांजिट शिपमेंट भेजने पर तत्काल रोक लगा दें। यह रोक अगले आदेश तक प्रभावी रहेगी। हालांकि, जिन ट्रकों ने पहले ही सीमा शुल्क की प्रक्रिया पूरी कर ली थी, उन्हें बंदरगाह क्षेत्र से बाहर निकलने की अनुमति दी गई है। ईरान की तस्नीम न्यूज एजेंसी ने उन खबरों को खारिज किया है जिनमें कहा गया था कि धमाका बंदर अब्बास में IRGC के नौसैनिक अड्डे के पास हुआ। अधिकारियों ने अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी।

महसूस की गई सल्फर जैसी गंध

बताया जा रहा है कि पोर्ट पर धमाके से पहले कंटेनर टर्मिनल क्षेत्र में एक छोटी सी आग लगी थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आग तेजी से फैली और ज्वलनशील पदार्थों की वजह से भीषण विस्फोट हुआ। स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार आग किस वजह से लगी, इसका अभी तक स्पष्ट पता नहीं चला है। लेकिन, शुरुआती जानकारी ज्वलनशील वस्तुओं के पास होने की ओर इशारा करती है। घटना स्थल पर सल्फर जैसी तेज गंध महसूस की गई।

यह भी पढ़ें:

खजाना खाली...हाथ में कटोरा! पाक भिड़ने चला भारत से...जानिए युद्ध हुआ तो कब तक टिक पाएगा कंगाल पाकिस्तान?

भारत-पाक में जंग की आहट? पुतिन की चेतावनी ने बढ़ाई टेंशन, क्या रूस को पहले से है कोई खुफिया भनक?

Tags :
IranIran and ChinaIran CovidIran economyIran governmentIran media. Iran and the United Statesiran newsIran nuclearIran politicsIran Port ExplosionIran-USMiddle EastUS sanctions

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article