नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPS Kamya Mishra: 22 की उम्र में बनीं अफसर, 28 में छोड़ी नौकरी, क्या है वजह?

IPS Kamya Mishra: बिहार कैडर की चर्चित IPS अधिकारी काम्या मिश्रा, जो ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जानी जाती है, उन्होंने सेवा से इस्तीफा दे दिया है।
08:13 PM Apr 02, 2025 IST | Ritu Shaw

IPS Kamya Mishra: बिहार कैडर की चर्चित आईपीएस अधिकारी काम्या मिश्रा, जो ‘लेडी सिंघम’ के नाम से जानी जाती हैं, उन्होंने अपनी सेवा से इस्तीफा दे दिया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनके इस्तीफे को मंजूरी दे दी है। महज़ 28 साल की उम्र में उन्होंने प्रशासनिक सेवा को अलविदा कह दिया, जिससे यह चर्चा का विषय बन गया है। अब हर कोई जानना चाहता है कि आखिर उनके इस फैसले की वजह क्या है?

अकादमिक रिकॉर्ड और UPSC का शानदार सफर

काम्या मिश्रा मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली हैं और शुरू से ही पढ़ाई में बेहद तेज-तर्रार रही हैं। उन्होंने 12वीं कक्षा में 98% अंक हासिल किए थे और इसके बाद यूपीएससी की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर 22 साल की उम्र में ही आईपीएस बन गईं। 2019 में UPSC परीक्षा में 172वीं रैंक हासिल करने के बाद, वे 2020 बैच की आईपीएस अधिकारी बनीं। शुरुआत में उन्हें हिमाचल प्रदेश कैडर मिला था, लेकिन बाद में उन्होंने इसे बदलवाकर बिहार कैडर चुन लिया।

बिहार में ‘लेडी सिंघम’ की छवि

काम्या मिश्रा को बिहार में उनकी सख्त और न्यायप्रिय कार्यशैली के लिए जाना जाता था। अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई और कानून व्यवस्था बनाए रखने के उनके प्रयासों के कारण उन्हें ‘लेडी सिंघम’ का नाम दिया गया। उन्होंने कई बड़े ऑपरेशनों का नेतृत्व किया और जनता के बीच अपनी अलग पहचान बनाई।

आखिर क्यों दिया इस्तीफा?

काम्या मिश्रा के इस्तीफे के पीछे की असली वजह को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, वह एक प्रतिष्ठित बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं और अपने पिता की इकलौती संतान हैं। माना जा रहा है कि उन्होंने अपने पिता का व्यवसाय संभालने के लिए यह बड़ा कदम उठाया है।

निजी जीवन और पारिवारिक जिम्मेदारियां

काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी हैं। दोनों की मुलाकात आईपीएस ट्रेनिंग के दौरान हुई थी और 2022 में राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंध गए थे। उनके इस्तीफे के फैसले के पीछे पारिवारिक जिम्मेदारियों को भी एक कारण माना जा रहा है।

पहले भी दे चुके हैं अधिकारी इस्तीफा

यह पहली बार नहीं है जब बिहार के किसी तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी ने इस्तीफा दिया हो। इससे पहले 2006 बैच के आईपीएस शिवदीप लांडे ने भी अपनी सेवा छोड़कर राजनीति में कदम रखा था। लांडे को सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रियता मिली थी और वे कुछ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके थे।

यह भी पढ़ें: Waqf Bill: क्या लालू यादव के पुराने बयान से पलट गया विपक्ष? वायरल हो रहा वीडियो

Tags :
Bihar cadre IPS officer resignsBihar IPS officer resignsIPS Kamya MishraIPS Kamya Mishra resignationKamya Mishra business careerKamya Mishra IPS resignation reasonLady Singham IPS Kamya MishraUPSC topper IPS resigns

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article