नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL betting Indore News: लग्जरी लाइफ, जल्द अमीर बनने के लालच में सट्टेबाजी के दलदल में फंसे इंदौरी युवा, क्राइम ब्रांच ने ऐसे किया भंडाफोड़!

IPL betting Indore News : इंदौर। भारत युवाओं का देश है और अगर देश के युवा ही सही रास्ते पर नहीं चलेंगे तो आगे की पीढ़ियों को हम क्या संदेश देंगे? इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर माना जाता...
03:24 PM Apr 13, 2024 IST | Pushpendra

IPL betting Indore News : इंदौर। भारत युवाओं का देश है और अगर देश के युवा ही सही रास्ते पर नहीं चलेंगे तो आगे की पीढ़ियों को हम क्या संदेश देंगे? इंदौर को देश का सबसे स्वच्छ शहर माना जाता है। लेकिन स्वच्छ शहर के युवा किस दिशा में जा रहे हैं, यह चिंता का विषय है? इन दिनों क्रिकेट का कुंभ कहा जाने वाला आईपीएल का दौर चल रहा है। IPL से सबसे ज्यादा युवा वर्ग जुड़ा हुआ है। इसके साथ ही क्रिकेट में सट्टेबाजों का भी काफी बड़ा मार्केट देशभर में चलता है, जिसका पुलिस ने कई बार भंडाफोड़ किया है। इंदौर से एक ऐसा मामला सामने आया है।

इस कड़ी में इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र में सट्टा संचालित करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंदौर पुलिस ने 20 से 35 साल के युवकों को अरेस्ट किया है। ये लोग आईपीएल 2024 में सट्टा लगाते और लगवाते थे।

आरोपियों की उम्र 20 से 35 साल

पिछले दस दिनों में इंदौर पुलिस ने आईपीएल सट्टा संचालित (IPL betting Indore News) करने वाले 10 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जिन लोगों को गिरफ्तार किया है, वे सभी पढ़े-लिखे और अच्छी फैमिली से हैं। लग्जीरियस लाइफस्टाइल और जल्द ही अमीर बनने की लालसा के चलते ये युवा आईपीएल में पैसा लगाते और खुद ही सट्टे का धंधा चलाते थे।

आरोपी ने गिड़गिड़ाकर की पुलिस से मिन्नतें

जब पुलिस ने एक युवक को आईपीएल सट्टे के मामले में गिरफ्तार किया, तो उसने गिड़गिड़ाकर परिजनों को गिफ्तारी की जानकारी नहीं देने की बात कही। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने परिजनों को एक फेमस कॉल सेंटर में जॉब करने की बात कही है। यदि उन्हें यह पता चला तो वे मुझे घर से निकाल देंगे। इस मामले पर एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि, सट्टेबाजी में पकड़े गए आरोपियों की उम्र काफी कम है। लेकिन लग्जरी लाइफ स्टाइल जीने के लिए ये लोग परिजनों को बिना बताए इस गलत काम को कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: बहु ने पहले ससुर फिर तांत्रिक से बनाए अवैध संबंध, उसके बाद तांत्रिक से करा दी ससुर की हत्या, जानें क्या है Inside Story

 7 मोबाइल, 1 लैपटॉप और करोड़ों का हिसाब-किताब बरामद

इंदौर क्राइम ब्रांच ने पुलिस के साथ मिलकर अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के पार्श्वनाथ नगर में IPL सट्टा संचालित करने वाले तीन आरोपी अनिल, पवन और शुभम को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 7 मोबाइल, 1 लैपटॉप और करोड़ों का हिसाब-किताब भी बरामद हुआ है। आरोपी बड़ी मात्रा में इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स का उपयोग करके ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे (IPL betting Indore News) और लोगों को पैसा लगाने के लिए लिंक देते थे। फिलहाल पुलिस ने सट्टे में यूज होने वाला सामान जब्त कर आरोपियों के खिलाफ पब्लिक गेमिंग के तहत कार्रवाई की है। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें: Terrorist Attack in Sydney: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी के एक मॉल में आतंकी हमला, 6 लोगों की मौत

Tags :
breaking newsCrime Branch IndoreIndore Newsipl 2024IPL betting Indore NewsIPL Speculative Indore NewsLatest NewsMP Newsmp news in hindimp police:SpeculativeSpeculative NewsTranding News

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article