नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL Auction 2025: अय्यर 26.75 करोड़ में पंजाब किंग्स के साथ, पंत को लखनऊ ने 27 करोड़ में खरीदा,देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स से जुड़े, जबकि श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स से जुड़े
08:24 PM Nov 24, 2024 IST | Girijansh Gopalan
आईपीएल

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें सीजन का आगाज अगले साल मार्च के मध्य में होगा। वहीं सीजन के खिलाड़ियों की नीलामी आज सऊदी अरब के जेद्दा में शुरू हो गई है। दो दिनों तक चलने वाले इस मेगा ऑक्शन में 577 खिलाड़ियों की किस्मत दांव पर है। आज यानी सोमवार को मेगा नीलामी का पहला दिन है। इसमें भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जिन्हें लखनऊ सुपर जाइंट्स ने यहां रविवार को मेगा नीलामी में 27 करोड़ रूपये में खरीदा है।

कौन खिलाड़ी कितने में बिका?

बता दें कि अभी तक भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। जबकि केकेआर को इस साल खिताब दिलाने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर 26 करोड़ 75 लाख रूपये में पंजाब किंग्स से जुड़े हैं। इसके अलावा पंत के लिये सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ के बीच जमकर होड़ लगी है। जानकारी के मुताबिक लखनऊ ने आखिरी बोली 27 करोड़ रूपये की लगाई और दिल्ली कैपिटल्स ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल नहीं किया है। इससे पहले अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26 करोड़ 75 लाख रूपये में खरीदा था, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब के बीच अय्यर को लेकर काफी समय तक होड़ रही, लेकिन आखिर में पंजाब ने बाजी मारी है।

क्विंटन डि कॉक इस बार कोलकाता नाइटराइडर्स के साथ

साउथ अफ्रीका के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डि कॉक को कोलकाता नाइटराइडर्स ने खरीद लिया है। केकेआर ने उन्हें 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। डि कॉक का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। वहीं डि कॉक को आईपीएल का अच्छा अनुभव है। ऑस्ट्रेलिया के स्टार और अनुभवी ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को 4.20 करोड़ में पंजाब किंग्स ने खरीदा है। उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था। इसके अलावा मैक्सवेल के लिए पंजाब के अलावा हैदराबाद और चेन्नई ने भी बोली लगाई थी।

लखनऊ सुपर जायंट्स ने सस्ते में मिचेल मार्श को खरीदा

लखनऊ सुपर जायंट्स ने ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर मिचेल मार्श को 3.40 करोड़ रुपये में खरीदा है। उनके लिए हैदराबाद और लखनऊ के बीच बिडिंग वॉर हुई। लेकिन अंत में लखनऊ उनको खरीदने में सफल रही है। लेकिनमार्श के लिए दिल्ली ने RTM कार्ड यूज नहीं किया है।

मार्कस स्टोइनिस को पंजाब ने 11 खरीदा

ऑस्ट्रेलिया ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस के लिए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी और सीएसके बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। आरसीबी की टीम ने 8.75 करोड़ में लगभग खरीदने ही वाली थी कि, पंजाब किंग्स भी बीच में कूद पड़ी और एक बार फिर से मार्कस स्टोइनिस की कीमत आगे बढ़ गई। इस आखिरी में पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ की बोली के साथ स्टोइनिस को खरीद लिया। इस दौरान लखनऊ के पास आरटीएम का विकल्प दिया गया, लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया।

वेंकटेश अय्यर को केकेआर 23.75 करोड़ में खरीदा

भारत के युवा ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर को केकेआर की टीम ने 23.75 करोड़ में खरीद लिया है। ऑक्शन में वेंकेटेश अय्यर तीसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। वेंकटेश अय्यर के लिए केकेआर के अलावा आरसीबी की टीम ने भी अपना पूरा जोर लगाया, लेकिन आखिर में केकेआर ने बाजी मार ली और अपने पुराने खिलाड़ी को वापस लेने में सफल रहे है।

सीएसके ने रवि अश्विन को 9.75 में खरीदा

भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 9.75 करोड़ में खरीदा है। अश्विन के लिए उनकी पिछली फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने भी अपना पूरा जोर लगा दिया था, लेकिन आखिर में सीएसके ने सबसे बड़ी बोली लगाते हुए अश्विन को खरीदा है। ऐसे में एक बार फिर अश्विन की सीएसके में वापसी हुई है।

रचिन रविंद्र को सीएसके ने 4 करोड़ में खरीदा

न्यूजीलैंड के युवा खिलाड़ी रचिन रविंद्र को सीएसके की टीम ने 4 करोड़ में खरीदा है। सीएसके ने रचिन रविंद्र को आरटीएम किया। रचिन के लिए पंजाब किंग्स ने अपना पूरा जोर लगाया और अंतिम बोली भी लगा दी, लेकिन सीएसके के अपने आरटीएम का इस्तेमाल कर लिया है।

हर्षल पलेट को 8 करोड़ में खरीदा

ऑलराउंडर की लिस्ट में ऑक्शन में शामिल हुए हर्षल पटेल को सनराइजर्स टीम ने 8 करोड़ में खरीदा है। हर्षल पटेल के लिए गुजरात टाइटंस की टीम ने भी अपना खूब जोर लगाया था, लेकिन आखिर में सनराइजर्स की टीम ने 6.75 करोड़ की बोली लगाई थी। इसके बाद पंजाब किंग्स ने आरटीएम लेने का फैसला किया, लेकिन फ्रेंचाइजी सनराइजर्स के द्वारा दिए 8 करोड़ के प्राइस को मैच नहीं कर पाई थी।

दिल्ली कैपिटल्स में जैक फ्रेजर मेकगर्क

ऑस्ट्रेलिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकगर्क को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 9 करोड़ में RTM किया है। ऑक्शन में हुई बिडिंग में पंजाब किंग्स ने मैकगर्क के लिए 5.50 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाई थी, लेकिन आरटीएम में दिल्ली अपने पुराने को खिलाफ वापस लेने में सफल रही है।

डेविड वॉर्नर रहे अनसोल्ड

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज ओपनर बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2025 के लिए मेगा ऑक्शन में किसी ने नहीं खरीदा है। पिछले सीजन में वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले थे, लेकिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया है।

Tags :
2025 IPL auction2025 आईपीएल नीलामीCSK auctionCSK auction 2025David Warnerin IPL auction RTMIPL 2024 auctionipl 2025IPL 2025 AuctionIPL actionIPL auctionIPL auction 2024IPL auction 2024 live streamingipl auction 2025IPL auction 2025 live streamingIPL auction listIPL auction of players listIPL auction updatesIPL live auction 2025ipl mega auctionlist of players sold in IPL auction 2025mega auctionplayers list with priceRajasthan RoyalsRCB auction 2025RTMrtm in iplSRHtata ipl auction 2025time and datewhere to watch IPL auctionआईपीएल 2024 नीलामीआईपीएल 2025आईपीएल 2025 नीलामीआईपीएल कार्रवाईआईपीएल नीलामीआईपीएल नीलामी 2024आईपीएल नीलामी 2025आईपीएल नीलामी 2025 कहां देखेंआईपीएल नीलामी 2025 में बिकने वाले खिलाड़ियों की सूचीआईपीएल नीलामी अपडेटआईपीएल नीलामी का समयआईपीएल नीलामी का समय आज आईपीएल नीलामीआईपीएल नीलामी खिलाड़ियों की सूचीआईपीएल नीलामी सूचीआईपीएल में आरटीएमआईपीएल लाइव नीलामीआईपीएल लाइव नीलामी 2025आरटीएमआरसीबी आईपीएल नीलामी 2025आरसीबी नीलामी 2025एसआरएचखिलाड़ियों की सूची कीमत के साथटाटा आईपीएल नीलामी 2025नीलामी आईपीएलनीलामी का समयमेगा नीलामीराजस्थान रॉयल्ससमय और तारीखसीएसके नीलामीसीएसके नीलामी 2025

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article