नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2025 में अब ड्रोन से होगी स्टेडियम की सुरक्षा, 4km दूर से कर लेगा दुश्मन की पहचान

पहलगाम में आतंकी हमले के बाद IPL 2025 में सुरक्षा के उपाय सख्त किए गए हैं। अब हर स्टेडियम में एंटी-ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा, जो आसमान में संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखेगा।
01:25 PM Apr 27, 2025 IST | Vyom Tiwari

कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में सुरक्षा को लेकर अलर्ट है। अब IPL 2025 में भी सुरक्षा के कदम बढ़ा दिए गए हैं। अब IPL के हर स्टेडियम में एयरस्पेस की सुरक्षा के लिए एंटी ड्रोन सिस्टम लगाया जाएगा। ये सिस्टम मैच के दौरान आसमान में हर हरकत पर नजर रखेगा। इस नए सिस्टम की शुरुआत ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच हुए मैच से हो चुकी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक प्राइवेट कंपनी ने ये कदम उठाया है। IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है, जिसमें बड़ी संख्या में बड़े खिलाड़ी होते हैं, इसलिए कोई भी खतरा उठाना ठीक नहीं समझा गया है।

इस हथियार की क्या है खासियत?

यह एंटी-ड्रोन सिस्टम स्टेडियम के चार किलोमीटर के दायरे में किसी भी संदिग्ध ड्रोन को पहचानने में मदद करेगा। इसे वज्र सुपर शॉट नाम दिया गया है, जो ड्रोन के कम्यूनिकेशन सिग्नल को जाम करके किसी भी खतरे को नष्ट कर सकता है। यह हल्का है, जिससे इसे कहीं भी आसानी से तैनात किया जा सकता है। इसके साथ ही, यह किसी भी तरह की फ्रीक्वेंसी को पहचानने और उसे रोकने में सक्षम है, जो स्टेडियम जैसे भीड़-भाड़ वाले स्थानों के लिए काफी उपयोगी है।

22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने निहत्थे और बेगुनाह पर्यटकों पर गोलीबारी की थी। इस हमले में 26 लोग मारे गए और कई लोग घायल हो गए। इस खौ़फनाक घटना की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े पाकिस्तानी आतंकवादी संगठन द रेजिस्टेंस फोर्स (TRF) ने ली थी। इसके बाद से क्रिकेट में भी इस घटना को लेकर चर्चा शुरू हो गई। बीसीसीआई ने शोक जताते हुए मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के मैच में डांस और गाने पर बैन लगा दिया था। इसके अलावा, लीग से जुड़े सभी लोग काली पट्टी बांधकर उतरे थे।

पाकिस्तान-भारत के बीच नहीं होगा मैच?

BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पहले ही कह दिया है कि वो भारत सरकार के हर फैसले को मानने के लिए तैयार हैं। बोर्ड सरकार के आदेशों के हिसाब से आगे बढ़ेगा। उन्होंने ये भी कहा कि 2012 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई सीरीज नहीं हुई है। पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलने का ये फैसला अब भी जारी रहेगा। वहीं, भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों ने इस आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। कई खिलाड़ियों ने तो ये तक कहा है कि पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट के सारे रिश्ते खत्म कर देने चाहिए।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Anti-Drone SystemBCCI responseBCCI प्रतिक्रियाIPL 2025 new tech IPL 2025 सुरक्षाIPL 2025 securityIPL 2025 stadium safetyIPL 2025 नई तकनीकIPL 2025 स्टेडियम सुरक्षाIPL drone surveillanceIPL match securityIPL new security measuresIPL ड्रोन निगरानीIPL नई सुरक्षा उपायIPL मैच सुरक्षाPahalgam Terrorist AttackVajra Super Shotएंटी-ड्रोन सिस्टमपहलगाम आतंकी हमलावज्र सुपर शॉट

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article