नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IPL 2024 RR vs DC: पहली जीत की तलाश में दिल्ली, यशस्वी जायसवाल का जलवा रहेगा बरक़रार..?

IPL 2024 RR vs DC: आईपीएल 2024 के शुरूआती मैचों में ही रोमांच अपने चरम पर जा पहुंचा। आईपीएल में बुधवार को मुंबई और हैदराबाद के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का...
02:12 PM Mar 28, 2024 IST | surya soni

IPL 2024 RR vs DC: आईपीएल 2024 के शुरूआती मैचों में ही रोमांच अपने चरम पर जा पहुंचा। आईपीएल में बुधवार को मुंबई और हैदराबाद के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। इस मैच में हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे अधिक स्कोर बना डाला। इसके बाद रनों को चेज करते हुए मुंबई ने भी 246 रन बनाए। इस मैच में चौकों-छक्कों की जमकर बारिश हुई। अब गुरूवार (IPL 2024 RR vs DC) को भी दो बड़ी टीमों के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। आईपीएल 2024 के 9वें मैच राजस्थान रॉयल्स की दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ंत होगी।

पहली जीत की तलाश में दिल्ली:

दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह मुकाबला बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है। अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करने वाली दिल्ली की टीम आज राजस्थान के खिलाफ जीत की तलाश में रहेगी। दिल्ली की टीम में एक बार फिर ऋषभ पंत की वापसी थोड़ी उत्साह बढ़ाने वाली है। पंजाब किंग्स के खिलाफ पंत ने बल्लेबाज़ी करते हुए 13 गेंद पर 18 रन बनाये थे। राजस्थान के खिलाफ मैच में दिल्ली के लिए डेविड वार्नर और मिशेल मार्श से एक बार फिर पारी का आगाज करते नज़र आएंगे। लेकिन उनके सामने ट्रेंट बोल्ट, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गज गेंदबाज़ चुनौती रहेंगे।

यशस्वी जायसवाल का जलवा रहेगा बरक़रार..?

आईपीएल के पिछले सीजन में धमाकेदार पारियां खेलकर भारतीय टीम का हिस्सा बने यशस्वी जायसवाल का जलवा इस बार भी देखने को मिलेगा। हालांकि पहले मैच में लखनऊ ने सामने उनका बल्ला शांत रहा था। लेकिन अब दिल्ली के खिलाफ यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और संजू सैमसन बड़ा धमाका करने के लिए तैयार है। राजस्थान ने अपने पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ संजू सैमसन के नाबाद 82 रन की बदौलत शानदार जीत दर्ज की।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, जॉस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल

दिल्ली: पृथ्वी शॉ, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, शाई होप, ऋषभ पंत (कप्तान), अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद, एनरिख नॉर्खिया और मुकेश कुमार।

यह भी पढ़ें: आरसीबी के सामने पंजाब किंग्स की चुनौती, बेंगलुरु के मैदान पर होगी जबरदस्त टक्कर

Tags :
delhi capitals playing 11ipl 2024 28 march match playersIPL 2024 RR vs DCrr playing 11rr vs dc playing 11rr vs dc predicted playing 11

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article