नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

IPL 2024 RCB vs LSG: आईपीएल में आज बेंगलुरु और लखनऊ की भिड़ंत, जानिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

IPL 2024 RCB vs LSG: आईपीएल 2024 का अब तक का सफर बेहद रोमांचक रहा है। आईपीएल में मंगलवार यानी आज एक बार फिर एक जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स...
02:53 PM Apr 02, 2024 IST | surya soni

IPL 2024 RCB vs LSG: आईपीएल 2024 का अब तक का सफर बेहद रोमांचक रहा है। आईपीएल में मंगलवार यानी आज एक बार फिर एक जबरदस्त मुकाबला होने वाला है। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जायंट्स (IPL 2024 RCB vs LSG) की भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों का अब तक प्रदर्शन इतना ख़ास नहीं रहा है। जहां एक तरफ लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपने दो मैचों में से एक में जीत और एक में हार का सामना किया है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम अपने तीन मैचों में से दो में हार चुकी है।

लखनऊ की टीम ने जीता पिछले मुकाबला:

लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। लेकिन इसके बाद लखनऊ की टीम जीत की पटरी पर लौट आई। लखनऊ सुपर जायंट्स ने इससे पहले हुए मुकाबले में पंजाब किंग्स की टीम को 21 रनों से हराया था। इस बार लखनऊ की टीम के लिए जीत मुश्किल रहने वाली है। आरसीबी की टीम अपने होम ग्राउंड पर पूरी ताकत के साथ उतरेगी। इस मैच में लखनऊ के लिए केएल राहुल की जगह दीपक हुड्डा खेल सकते है। केएल राहुल पिछले मैच में पूरी तरह फिट नज़र नहीं आये थे।

लॉकी फर्ग्यूसन की होगी वापसी:

आरसीबी की टीम में विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्टार खिलाड़ी होने के बावजूद तीन में से दो हार का सामना कर चुकी है। आरसीबी की टीम ने तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ को मौके दिए, लेकिन वो अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे। दूसरी तरफ कीवी टीम के तेज़ गेंदबाज़ लॉकी फर्ग्यूसन अपनी बरी का इंतज़ार कर रहे है। जबकि रजत पाटीदार ने भी आरसीबी के फैंस को काफी निराश किया है। उनकी जगह टीम में महिपाल लोमरोर को शामिल किया जाना तय माना जा रहा है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, एम सिद्धार्थ.

ये भी पढ़ें: राजस्थान रॉयल्स की घर में शानदार जीत, दिल्ली को मिली लगातार दूसरी हार

Tags :
indian premier leagueiplipl 2024IPL 2024 match number 15thIPL 2024 NEWSIPL 2024 UpdateRCB vs LSGRCB vs LSG playing XIRoyal Challengers Bengaluru vs Lucknow Super GiantsSports newsआईपीएलरॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article