नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

iPhone के दीवानों के लिए बुरी खबर! iPhone 16 Pro Max की कीमत 2 लाख रुपये तक पहुंच सकती है, जानिए क्यों

iPhone इंडिया में सस्ता होने की उम्मीद अब खत्म होती दिख रही है। ट्रंप के टैरिफ के बाद iPhone 16 Pro Max की कीमत भारत में 2 लाख रुपये तक पहुंच सकती है। जानिए पूरी डिटेल।
01:46 PM Apr 07, 2025 IST | Girijansh Gopalan

अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो हर साल iPhone का नया मॉडल खरीदने का सपना देखते हैं, तो इस बार आपको थोड़ा और मोटा पर्स लेकर आना पड़ेगा। ऐसा नहीं है कि पहले iPhone सस्ते थे, लेकिन अब जो आने वाला है, वो जेब में सुराख कर देगा। क्योंकि जिस iPhone 16 Pro Max को लेकर आप नज़रें गड़ाए बैठे हो, उसकी कीमत 2 लाख रुपये तक जा सकती है। हां, आपने बिलकुल सही पढ़ा – पूरे 2 लाख रुपये!

वो सपना कि इंडिया में iPhone सस्ता होगा? अब भी सपना ही है!

आपने कई बार सुना होगा – अब Apple का फ्लैगशिप स्टोर खुल गया है तो iPhone सस्ता होगा। टिम कुक मोदी जी से मिल लिए हैं, अब तो दाम कम होंगे। टाटा इंडिया में बना रहा है iPhone, अब तो राहत मिलेगी। लेकिन सच्चाई क्या है? सच्चाई ये है कि आज भी इंडिया में iPhone, अमेरिका के मुकाबले 40-45% ज्यादा महंगा बिकता है।
अब लगता था कि इससे ज्यादा क्या ही महंगा होगा? लेकिन Donald Trump जी ने कह दिया – "रुको, अभी और महंगा होगा!" और उन्होंने ऐसा टैरिफ ठोंका कि इंडिया में iPhone खरीदना मिडिल क्लास के लिए एक सपना बन जाएगा।

ट्रंप का 'लिबरेशन डे' और इंडिया पर 27% का टैक्स बम

2 अप्रैल को Donald Trump ने एक एलान किया – ‘लिबरेशन डे’। नाम से तो लगता है आज़ादी की बात होगी, लेकिन हकीकत में ये भारत जैसे देशों के लिए आयात-निर्यात की जंजीर और कसने का दिन बन गया। ट्रंप ने भारत पर 27% और चीन पर 34% का टैरिफ ठोंक दिया। अब ये कोई सामान्य टैक्स नहीं है, ये है "रेसिप्रोकल टैरिफ" – मतलब जितना तुम हमें टैक्स लगाते हो, उतना ही हम भी लगाएंगे। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने ‘दयालुता’ दिखाई है और आधा ही टैक्स लगाया है, लेकिन इस ‘दयालुता’ में भी भारत का आईफोन यूज़र जलने वाला है।

iPhone का झटका सीधा आपके पॉकेट पर

iPhone पहले से ही इंडिया में महंगा है। मान लीजिए – iPhone 16 का बेस मॉडल 80 हजार का है। वहीं अमेरिका में iPhone 16 Pro Max का बेस वैरिएंट करीब 1.02 लाख रुपये में मिलता है। अब जरा सुनिए भारत में इसकी कीमत – 1,44,900 रुपये। और अब जो टैरिफ ट्रंप जी ने लगाया है, उसके बाद ये दाम 30-40% और बढ़ सकते हैं। यानी जो Pro Max अभी 1.45 लाख का है, वो सीधा 1.9 लाख या 2 लाख रुपये तक जा सकता है। ये तो वही बात हो गई – मोबाइल नहीं, अब iPhone एक लग्ज़री कार जैसा फील देने लगा है।

इंडिया में iPhone बनता तो है, मगर प्रो मॉडल की कहानी अलग है

आप सोच रहे होंगे कि अब तो इंडिया में Apple iPhone बनता है, तो इतना महंगा क्यों? देखिए, सच्चाई ये है कि जो भी iPhone इंडिया में बनता है, वो बेस मॉडल होता है। Pro और Pro Max मॉडल अभी भी सीधे चीन से मंगाए जाते हैं। अब चीन पर भी ट्रंप ने 34% का टैरिफ ठोंक दिया है। यानी उधर प्रोडक्शन महंगा, इधर इंडिया में इम्पोर्ट और टैक्स की मार। अब Apple के पास दो ही रास्ते हैं – या तो अपना प्रॉफिट कम करे (जो वो करेगा नहीं), या फिर कीमत बढ़ा दे (जो पक्का होगा)।

iPhone के पुर्ज़े भी आते हैं बाहर से, असर और बढ़ेगा

एक और बात – इंडिया में iPhone सिर्फ असेम्बल होता है। उसके पार्ट्स – जैसे प्रोसेसर, कैमरा, स्क्रीन – सब बाहर से आते हैं। इन पर भी अब टैरिफ लगेगा। यानी केवल Pro Max ही नहीं, बेस मॉडल्स भी महंगे होंगे। फिर चाहे आप iPhone 16 खरीदना चाहें या 16 Plus – हर किसी पर असर पड़ेगा। और ये असर सीधा आपके बैंक अकाउंट पर पड़ेगा।

क्या Apple कुछ कर सकता है?

Apple इंडिया में मैन्युफैक्चरिंग बढ़ा रहा है, टाटा से पार्टनरशिप कर रहा है, और फ्लैगशिप स्टोर्स खोल रहा है। लेकिन इन सब का असर धीरे-धीरे होगा। अभी Immediate impact तो ये है कि जो भी iPhone बाहर से आएगा, वो महंगा होगा। Apple चाहकर भी चीन से सामान मंगवाने से बच नहीं सकता, और जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक इंडिया में iPhone सस्ता होने की उम्मीद बेमानी है।

क्या करना चाहिए iPhone लवर्स को?

अब सवाल ये उठता है कि आम जनता क्या करे? तो जनाब, अगर आपने iPhone लेने का प्लान बना रखा है, तो या तो जल्दी ले लीजिए, या फिर इंतजार कीजिए कि Apple इंडिया में पूरी तरह से मैन्युफैक्चरिंग शिफ्ट कर दे (जो अभी कुछ साल दूर है)।
या फिर सस्ता Android फोन ही बेस्ट ऑप्शन है।

ये भी पढ़ें:एनाकोंडा की जकड़ में फंसा मगरमच्छ, फूलने लगीं सांसें., सामने आया जंगल का सबसे ​क्रूर वीडियो

Tags :
Apple flagship IndiaApple IndiaApple Pro Max priceApple Pro Max कीमतApple फ्लैगशिप इंडियाiPhone 16 Pro MaxiPhone 2025 newsiPhone 2025 समाचारiPhone import taxiPhone inflationiPhone price hikeiPhone price in IndiaiPhone आयात करiPhone की कीमत में बढ़ोतरीiPhone मुद्रास्फीतिTrump tariffsट्रम्प टैरिफभारत में iPhone की कीमत

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article