नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

Intelligence Bureau Recruitment:‌ इंटेलिजेंस ब्यूरो में 660 पदों पर निकली वैकेंसी,जानें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया

Intelligence Bureau Recruitment:‌ इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आईबी के अंतर्गत एसीआईओ, जेआईओ, एसए सहित (Intelligence Bureau Recruitment) अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के द्वारा 660 पदों पर नियुक्तियां 12 विभिन्न श्रेणियों में की जाएगी। जो लोग काफी...
04:07 PM Apr 01, 2024 IST | Juhi Jha

Intelligence Bureau Recruitment:‌ इंटेलिजेंस ब्यूरो ने आईबी के अंतर्गत एसीआईओ, जेआईओ, एसए सहित (Intelligence Bureau Recruitment) अन्य पदों के लिए भर्ती निकाली है। इस भर्ती के द्वारा 660 पदों पर नियुक्तियां 12 विभिन्न श्रेणियों में की जाएगी। जो लोग काफी समय से इंटेलिजेंस ब्यूरो में निकली सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे। उन लोगों के लिए ये एक सुनहरा मौका है। इन पदों पर आवेदन करने की प्रक्रिया 30 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है और इसकी अंतिम तारीख 03 मई 2024 रखी गई है। बता दें कि इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के इन पदों के लिए आवेदन ऑफलाइन किए जाएंगे। इससे अधिक जानकारी के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो की आधिाकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन देख सकते है।

यहां देखें वैकेंसी डिटेल्स

इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा 660 पदों की वैकेंसी में ACIO-I/Exe-80 पद,ACIO-II/Exe- 136 पद,JIO-I/Exe- 120 पद,एसए/एक्सई- 100 पद,एसीआईओ-II/सिविल कार्य- 3 पद, JIO-II/Exe- 170 पद,JIO-II/Tech- 8 पद,JIO-I/MT- 22 पद,एसीआईओ-II/सिविल कार्य- 3 पद, हलवाई-सह-कुक- 10 पद,प्रिंटिंग प्रेस ऑपरेटर- 1 पद, केयरटेकर- 5 पद, पीए- 5 के पदों के लिए भर्ती निकाली गई है।

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा शैक्षणिक योग्यता पदों के अनुसार 10वीं, 12 वीं पास से लेकर ग्रेजुएशन तक रखी गई है। जिसमें ACIO-I/Exe और ACIO-II/Exe में बैचलर डिग्री व खुफिया कार्य में 2 साल का अनुभव, JIO-I/Exe,एसए/एक्सई और JIO-II/Exe के पदों के लिए 10वीं या समान योग्यता के साथ खुफिया कार्य में 5 साल का अनुभव,JIO-I/MT के लिए 10वीं पास के साथ ड्राइविंग लाइसेंस व 1 साल का अनुभव, एसीआईओ-II/सिविल कार्य के पदों के लिए बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, आ​र्किटेक्चर या टेक्नोलॉजी की डिग्री होना अनिवार्य है।

इसके अलावा हलवाई-सह-कुक के लिए 10वीं पास व सरकारी विभाग में ही 2 साल का अनुभव और पर्सनल असिस्टेंट के लिए 12वीं पास के साथ 4 से 10 साल का अनुभव हो। बता दें कि यह इन पदों पर भर्ती प्रतिनियुक्ति आधार पर की जाएगी। वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 56 वर्ष तय की गई है। साथ ही उम्मीदवारों द्वारा किसी भी प्रकार का आवेदन शुल्क भी नहीं लिया जाएगा।

जानें चयन प्रक्रिया व वेतन

इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन शामिल है। सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद सिलेक्शन राउंड में प्राप्त अंकों के द्वारा अलग अलग पदों के लिए चयन किया जाएगा। वहीं इन पदों के लिए 7वें केंद्रीय वेतन आयोग के अनुसार 47,600 से लेकर 1,51,100 रूपए प्रतिमाह के आधार पर दिया जाएगा।

ऐसे करें आवेदन

इंटेलिजेंस ब्यूरो द्वारा 660 पदों पर आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट www.mha.gov.in पर जाएं। इसके बाद इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती 2024 के नोटिफिकेशन पर जाए।आवेदन फार्म में विधिवत रूप से अपनी पूर्ण जानकारी भर कर मांगे गए सभी दस्तावेजों के साथ निदेशक/जी—3,इंटेलिजेंस ब्यूरो,गृह मंत्रालय,35 एसपी मार्ग,बापू धाम,नई दिल्ली पर भेज दें।

यह भी पढ़े: आधिकारिक वेबसाइट लिंक www.mha.gov.in

यह भी पढ़े: Mysterious Places in India: भारत के इन पांच रहस्यमई जगहों को नहीं घुमा तो क्या घुमा

Tags :
660 posts for group b c acio jio vacancy in IBhow to apply for 660 posts for group b c acio jio vacancyIB notification for 660 postsIntelligence BureauIntelligence Bureau Recruitmentknow eligibility for Intelligence Bureau Recruitmen

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article