नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Indore News: मेकअप आर्टिस्ट का मुंह बोले भाई ने किया अंतिम संस्कार, गोली की शिकार हुई थी भावना

Indore News: इंदौर। जिले के लसुड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में पार्टी के दौरान गोलीकांड में ग्वालियर की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट की मौत हो गई। इस पूरे ही मामले में जब उसके परिजनों ने ग्वालियर से आकर उसकी...
09:01 PM Mar 22, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Indore News: इंदौर। जिले के लसुड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में पार्टी के दौरान गोलीकांड में ग्वालियर की रहने वाली मेकअप आर्टिस्ट की मौत हो गई। इस पूरे ही मामले में जब उसके परिजनों ने ग्वालियर से आकर उसकी बॉडी को लेने से इनकार कर दिया, तो उसके मुंह बोले भाई ने उसका अंतिम संस्कार किया। साथ ही आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने की बात भी कही।

यह है पूरी घटना

लसुड़िया थाना क्षेत्र के महालक्ष्मी नगर में रहने वाली भावना सिंह जब अपने दोस्त आशू यादव, मेहुल यादव व महिला मित्रों के साथ बैठकर पार्टी कर रही थी। इसी दौरान अचानक पार्टी में गोली चली और गोली सीधे भावना की आंख के वहां पर लगी। इसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे पार्टी में ही मौजूद आशू यादव, मुकुल यादव सहित महिला मित्र इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। वे उसे अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए। इलाज के दौरान भावना सिंह की मौत हो गई। पूरे मामले में पुलिस अलग-अलग तरह से जांच-पड़ताल करने में जुटी हुई है। पुलिस प्रारंभिक तौर पर इसे हादसा मानकर जांच कर रही है।

फ्रेंड्स की तलाश में पुलिस

पार्टी में मौजूद आशू यादव, मुकुल यादव, सहित महिला मित्र फरार चल रहे हैं और उन्हें जल्द गिरफ्तार कर इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा करने की बात भी कहीं जा रही है। पुलिस विभिन्न जगहों पर छापेमार कार्रवाई कर दोस्तों को तलाश रही है। वहीं, मृतक भावना सिंह का आज पोस्टमार्टम कर उसकी बॉडी उसके मुंह बोले भाई पंकज ठाकुर के सुपुर्द कर दी गई। बता दें कि पंकज ठाकुर मूल रूप से ग्वालियर का ही रहने वाला है और भावना सिंह ने उसे अपना भाई बना रखा था। जब उसे घटना की जानकारी लगी तो वह ग्वालियर से सीधे इंदौर पहुंचा और पुलिस से संपर्क कर अंतिम संस्कार करने की इच्छा जताई।

मुंह बोले भाई ने किया अंतिम संस्कार

लसुड़िया पुलिस ने इस पूरे मामले में मृतक भावना सिंह के ग्वालियर में रहने वाले परिजनों से संपर्क किया। जब उन्होंने इंदौर आकर अंतिम संस्कार नहीं करने की बात कही उसके बाद मुंह बोले भाई पंकज ठाकुर को भावना सिंह की बॉडी सौपी गई। इसके बाद पंकज ठाकुर ने ही उनका अंतिम संस्कार किया। साथ ही पंकज ठाकुर का कहना है कि इस पूरे घटनाक्रम में जिन लोगों के कारण भावना की मौत हुई, उनको सजा जरूर दिलाएगा। फिलहाल, आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़े:

Tags :
adopted brother performed last ritesbreaking madhya pradesh newscrime newsdaily madhya pradesh newsHindi Newshindi newspaperIndore NewsIndore news in Hindilatest madhya pradesh newsLatest Newslive hindi newsmadhya pradesh news headlinesmadhya pradesh news headlines in hindiMadhya Pradesh News in HindiMakeup artistMp news hindionline hindi newstop newsTrending NewsViral Postमध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article