नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Indore Husband Murder: पति का मर्डर कराकर वीडियो कॉल पर बॉयफ्रेंड से बोली पत्नी, 'काम हो गया जानू'!

Indore Husband Murder: इंदौर। शहर के इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर आईटीआई कॉलेज के पास 13 अप्रैल को झाड़ियों में से एक युवक का शव बरामद हुआ था।
03:02 PM Apr 16, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Indore Husband Murder: इंदौर। शहर के इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर आईटीआई कॉलेज के पास 13 अप्रैल को झाड़ियों में से एक युवक का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। युवक की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसी की नाबालिग पत्नी ने करवाई थी। उसकी पत्नी ने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की प्लानिंग की और फिर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी, उसके प्रेमी और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया। झाड़ियों में मिले शव की पहचान शाहपुर निवासी राहुल के रूप में हुई।

शादी के बाद भी चल रहा था अफेयर

चार महीने पहले ही राहुल की शादी हुई थी। लेकिन, राहुल की पत्नी का युवराज से शादी से पहले से अफेयर चल रहा था। शादी के बाद भी दोनों संपर्क में थे और युवराज ने ही राहुल की हत्या की पूरी प्लानिंग बनाई थी। मोबाइल डिटेल और चैट से यह स्पष्ट हुआ कि राहुल की हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी। योजना के तहत 12 अप्रैल की शाम को राहुल जब अपनी पत्नी के साथ बाइक से शॉपिंग के लिए निकला तो प्लान के अनुसार पत्नी ने आईटीआई कॉलेज के पास जानबूझकर चलती बाइक से अपनी चप्पल गिरा दी।

पत्नी ने पति की हत्या कराई

बाइक के रुकते ही पीछे से आ रहे युवराज के दोस्तों ने राहुल पर गुप्ती से हमला कर दिया। पत्नी ने पास में खेत में पड़ी बीयर की खाली बोतल से राहुल के सिर पर वार किया, फिर उसे धक्का देकर गड्ढे में गिरा दिया। इसके बाद सबने मिलकर गुप्ती से राहुल की गर्दन, पीठ, पेट और सिर पर वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 13 अप्रैल को उसका शव झाड़ियों से बरामद हुआ था। जांच में सामने आया कि राहुल की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी भारत उर्फ युवराज पाटिल के साथ मिलकर की थी और इसमें राहुल के दो दोस्त ललित पाटिल और एक नाबालिग भी शामिल था। इन सभी ने मिलकर राहुल के शरीर पर धारदार हथियार गुप्ती से 36 वार किए थे।

आरोपियों ने जुर्म कबूल कर लिया

हत्या के बाद राहुल की पत्नी ने अपने प्रेमी युवराज को वीडियो कॉल किया और पति का खून से सना शव दिखाया। उसके बाद उससे कहा- काम हो गया है जानू। हत्या को अंजाम देने के बाद सभी ट्रेन से इंदौर और फिर उज्जैन भाग गए। जांच कर रही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सभी को सांवेर से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में सभी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया। सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया। आगे की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़ें: हाईवे भी बनेंगे हाईटेक! गडकरी ने बताया फैक्टरी में सड़क निर्माण का नया फॉर्मूला, जानिए कैसे…

यह भी पढ़ें: भारत को दरियादिली दिखा रहा चीन, 85000 भारतियों को दिया वीजा, कहा – मित्रों का स्वागत है

Tags :
crime newsextra marital affairIndore Husband MurderIndore NewsLove storyMP Crime NewsMP NewsMURDER CASEmurder planNews Updatetop newsTrending NewsViral Postwife got her husband killedwife killed husbandपत्नी ने पति की हत्या कीमध्य प्रदेशहत्या का प्लान

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article