नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Indore: 3 shooters arrested इंदौर में शुभम गैंग से जुड़े 3 बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों के पास से पिस्टल, कट्टे और कारतूस बरामद

Indore: 3 shooters arrested - इंदौर क्राइम ब्रांच ने अमृतसर के शुभम गैंग के तीन शूटरों को पकड़ा है। गिरफ्तार बदमाश पंजाब के अमृतसर के शुभम गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल, कट्टे और...
04:43 PM Apr 23, 2024 IST | N Navrahi/एन नवराही

Indore: 3 shooters arrested - इंदौर क्राइम ब्रांच ने अमृतसर के शुभम गैंग के तीन शूटरों को पकड़ा है। गिरफ्तार बदमाश पंजाब के अमृतसर के शुभम गैंग से जुड़े हुए हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से पिस्टल, कट्टे और कारतूस बरामद किए हैं। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं उनके आपराधिक रिकार्ड को लेकर पंजाब की अमृतसर पुलिस से भी पत्र लिख कर जानकारी मांगी जा रही है।

आरोपियों के पास से पिस्टल, कट्टे और कारतूस बरामद

इंदौर क्राइम ब्रांच ने शुभम गैंग से जुड़े हुए बदमाशों को पकड़ा है वही आरोपियों के पास से पिस्टल, कट्टे और कारतूस भी मिले हैं। अनुमान के मुताबिक आरोपी इंदौर में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए रुके थे । पकड़े गए आरोपियों का अमृतसर में आपराधिक इतिहास का रिकॉर्ड भी है। वही इस गैंग के बारे में बताया जाता है कि यह हत्या को भी अंजाम दे चुके हैं।

पुलिस ने शुभम गैंग के तीन बदमाशों को पकड़ा

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस ने शुभम गैंग के तीन बदमाशों को पकड़ा है। इनके नाम रशिम उर्फ रिशु, शिवम उर्फ बबलू और पुनीत हरजिंदर सिंह बताया गया है। बता दे आरोपी छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र के कावेरी होटल में रुके हुए थे। सूचना मिलने पर पुलिस ने वहां पर दबिश देते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से दो पिस्टल ,दो देसी कट्टे और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं । आरोपी संभवत किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए इंदौर की होटल में रुके हुए थे।

मुख्य आरोपी अमृतसर की जेल में बंद

जिस शुभम गैंग को इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा है। उसका मुख्य आरोपी शुभम अमृतसर की जेल में बंद है। कुछ साल पहले उसने सनी गोरिल्ला के भाई मनीष धवन उर्फ मनी की उसी के दुकान के बाहर गोलि मार कर हत्या कर दी थी । वहीं घटना को अंजाम देने के बाद नकाबपोश बदमाशों ने उस समय बाइक पर बैठकर भांगड़ा भी किया था। और भागते हुए सात फायर भी किए थे।

अमृतसर के हिस्ट्रीशीटर हैं आरोपी

इस दौरान आरोपियों ने एक गोली मनी के सिर में लगी जबकि पांच शरीर के अलग-अलग हिस्सों में लगी थी । इस पूरे मामले में आरोपी शुभम के खिलाफ अमृतसर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था। और उसके बाद ही उसे जेल भेजा गया था। वही इस घटनाक्रम के पीछे यह बताया जाता है कि 2016 में शुभम ने सिमरन के पिता को मारा था। वहीं 2018 में सिमरन ने शुभम के पिता की हत्या की थी । और दोनों में दुश्मनी काफी लंबे समय से थी। और उसके बाद लगातार दुश्मनी जारी है।

हथियार लेकर अमृतसर जाने वाले थे बदमाश

शुभम गैंग के जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह सिमरन गैंग से पुराना बदला लेने के लिए इंदौर के नजदीक धामनोद या खरगोन से हथियार खरीद कर संभवत अमृतसर ले जाने वाले थे। लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने उन्हें अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया । फिलहाल जिन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनकी सूचना अमृतसर पुलिस को भी दे दी गई है। और उनसे भी इस पूरे मामले में आरोपियों के रिकॉर्ड मांगे जा रहे हैं।

Tags :
3ShootersAmritsarGangHistorysheetersIndore

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article