• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कमरे में बनाया मिनी स्विमिंग पूल जैसा एक्वेरियम, मछलियों के लिए लगाया कूलर!

शख्स ने कमरे में बनाया मिनी स्विमिंग पूल जैसा फिश एक्वेरियम! मछलियों और कछुए के लिए कूलर भी लगाया। देखें सोशल मीडिया पर वायरल ये अनोखा वीडियो।
featured-img

शौक की बात ही निराली है, और जब शौक सिर चढ़कर बोलता है तो इंसान कुछ भी कर गुजरता है। ऐसा ही एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने अपने कमरे के अंदर ही ऐसा फिश एक्वेरियम बना डाला कि देखने वाले दंग रह गए।

कमरे में मिनी एक्वेरियम का जलवा

इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि एक कमरे के बीचों-बीच फिश एक्वेरियम बना है, जो किसी छोटे-मोटे स्विमिंग पूल से कम नहीं लगता। इसकी डिजाइन में टाइल्स और पत्थरों का इस्तेमाल किया गया है, बिल्कुल वैसा ही जैसा स्विमिंग पूल में होता है। ऊपर से इसे पारदर्शी शीट से ढक रखा है ताकि कोई धूल-मिट्टी या गंदगी अंदर न जाए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by akil patel (@akilpatel474)

मछलियां, कछुआ और कूलर की मस्ती

जैसे आम एक्वेरियम में मछलियां तैरती हैं, वैसे ही इस खास एक्वेरियम में भी कई तरह की मछलियां मजे से तैर रही हैं। साथ में एक कछुआ भी है, जो मछलियों के साथ मौज-मस्ती करता दिख रहा है। मगर सबसे मजेदार चीज है एक्वेरियम के पास लगा कूलर, जो शायद मछलियों को गर्मी से राहत देने के लिए रखा गया है। देखकर लगता है कि इसे बनाने वाले ने हर छोटी-बड़ी चीज पर गजब की मेहनत और रिसर्च की है।

सोशल मीडिया पर धूम

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर 59 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और ढेर सारे कमेंट्स भी आ रहे हैं। एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, “लगता है भाई के पास पैसों की कमी नहीं!” तो किसी ने कहा, “ये घर है या मछलियों का फाइव-स्टार होटल?” वाकई, ये एक्वेरियम देखकर हर कोई हैरान है।

ये भी पढ़ें:मंदिर में बुजुर्ग की शर्मनाक हरकत: लड़की की चोरी-छिपे खींची फोटो, वायरल वीडियो ने मचाया बवाल

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज