• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Indigo IT Notice: गलतफहमी में 944 करोड़ का नोटिस ! इनकम टैक्स नोटिस पर इंडिगो क्या बोली ?

आयकर विभाग की ओर से इंडिगो की पेरेंट कंपनी को 944 करोड़ का नोटिस भेजा गया है। कंपनी ने इसे गलत बताया है।
featured-img

Indigo IT Notice: इंडिगो की पैरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन लिमिटेड पर आयकर विभाग ने जुर्माना लगाया है। आयकर विभाग ने कंपनी को 944.20 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है। (Indigo IT Notice) कंपनी को नोटिस मिल भी गया है, हालांकि कंपनी का कहना है कि जुर्माने का यह नोटिस गलतफहमी में भेजा गया है। इसका कंपनी के काम पर कोई असर नहीं होगा। कंपनी की ओर से यह भी दावा किया गया है कि कंपनी गलत तरीके से भेजे गए इस नोटिस के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।

इंडिगो को 944 करोड़ का नोटिस 

विमानन कंपनी इंडिगो को आयकर विभाग ने भारी भरकम नोटिस भेजा है। जिसके बाद कंपनी की ओर से भी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है। इंडिगो के मुताबिक आयकर विभाग ने 2021-22 के लिए 944.20 करोड़ रुपए का जुर्माना भरने का आदेश दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का यह भी कहना है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने यह आदेश गलतफहमी में दिया है। कंपनी ने इनकम टैक्स कमिश्नर के सामने असेसमेंट ऑर्डर के खिलाफ अपील की थी। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को लगा कि अपील खारिज हो चुकी है। जबकि अभी अपील  विचाराधीन है।

Indigo IT Notice

क्या गलतफहमी में भेजा नोटिस ?

आयकर विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस को लेकर इंडिगो का कहना है कि यह गलतफहमी में दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इंडिगो का कहना है कि यह आदेश गलत है। इससे कंपनी के वित्तीय कामकाज या अन्य गतिविधियों पर खास असर नहीं होगा। कंपनी का कहना है कि इनकम टैक्स अथॉरिटी की ओर से जारी आदेश कानून के अनुसार नहीं है। इसलिए कंपनी इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। यही वजह है कि कंपनी का कहना है कि इससे उनके काम पर असर नहीं पड़ेगा।

इंडिगो बोली- कानून की मदद लेंगे

इंडिगो के शेयर में हाल ही मामूली गिरावट भी देखने को मिली थी। शुक्रवार को शेयर 0.32 फीसदी गिरकर 5,113 रुपए पर बंद हुए। इस बीच  आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद अब कंपनी की ओर से सफाई पेश की गई है। इसके साथ ही आयकर विभाग की ओर से भेजे गए नोटिस पर भी सवाल उठाए गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी का साफ कहना है कि यह नोटिस कानूनन सही नहीं लगता, जिसके चलते इस मामले में कंपनी कानून की मदद लेगी।

यह भी पढ़ें: Amit Shah: 50 नक्सलियों ने किया सरेंडर, 14 पर 68 लाख रुपए का था इनाम

यह भी पढ़ें: Swati Sachdeva कौन हैं? मां पर कमेन्ट कर विवादों में घिरीं स्टैंड-अप कॉमेडियन की पूरी कहानी

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज