नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

अब टिकट बुक करना होगा आसान! Indian Railway ने 'SwaRail' ऐप की लांच, जानें क्या मिलेंगे फायदे

इंडियन रेलवे ने SwaRail नाम से एक नया ऐप लॉन्च किया है, जानते हैं कि यह ऐप कैसे काम करेगा और इससे आपको क्या फायदे मिलेंगे।
10:26 AM Feb 07, 2025 IST | Vyom Tiwari

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है! भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए एक नया सुपर ऐप 'SwaRail' लॉन्च किया है। इस ऐप की मदद से आपको ट्रेन टिकट बुकिंग, पीएनआर स्टेटस चेक करने और सफर के दौरान खाने का ऑर्डर देने जैसी सभी सुविधाएं एक ही जगह मिलेंगी।

अब आपको अलग-अलग ऐप्स या वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं होगी। 'SwaRail' आपके सफर को आसान और आरामदायक बनाने के लिए वन-स्टॉप सॉल्यूशन है।

जानते हैं कि यह ऐप कैसे काम करेगा, इसे कहां से डाउनलोड कर सकते हैं और इससे आपको क्या-क्या फायदे होंगे!

क्या है SwaRail सुपर ऐप?  

'SwaRail' भारतीय रेलवे की सभी डिजिटल सेवाओं को एक ही प्लेटफॉर्म पर लाने वाला एक सुपर ऐप है। अब यात्रियों को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इस ऐप को सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) ने तैयार किया है। फिलहाल, इसका बीटा वर्जन टेस्टिंग के लिए जारी किया गया है और कुछ चुनिंदा यूजर्स इसे इस्तेमाल कर सकते हैं। जो लोग पहले से Rail Connect या UTSonMobile ऐप इस्तेमाल कर रहे हैं, वे अपने पुराने लॉगिन क्रेडेंशियल्स से इसमें लॉगिन कर सकते हैं।

क्या IRCTC ऐप हो जायेगा बंद?  

IRCTC हमेशा जरूरी रहेगा क्योंकि यह ट्रेन टिकट बुकिंग और टूरिज्म से जुड़ी सेवाओं पर फोकस करता है। वहीं, 'SwaRail' एक ऐसा प्लेटफॉर्म होगा, जहां टिकट बुकिंग के साथ-साथ कई और सुविधाएं मिलेंगी। यह ऐप रेलवे की डिजिटल सेवाओं को आसान बनाएगा, जिससे यूजर्स को बेहतर और सुविधाजनक अनुभव मिलेगा।

यात्रियों को SwaRail ऐप से ये सुविधाएं मिलेंगी  

इस ऐप में रेलवे से जुड़ी कई सुविधाएं दी गई हैं, जिससे आपका सफर आसान बने। इसमें आप –

👉 रिजर्व टिकट बुक कर सकते हैं।

👉 अनरिजर्व्ड टिकट और प्लेटफॉर्म टिकट ले सकते हैं।

👉 PNR स्टेटस और ट्रेन का लाइव स्टेटस देख सकते हैं।

👉 पार्सल और माल की बुकिंग कर सकते हैं।

👉 ट्रेन में सफर के दौरान खाना ऑर्डर कर सकते हैं।

👉 किसी भी परेशानी के लिए शिकायत दर्ज कर सकते हैं और मदद पा सकते हैं।

यह ऐप रेलवे से जुड़ी लगभग हर ज़रूरी सुविधा आपके हाथ में लाता है!

SwaRail ऐप कैसे करें डाउनलोड?  

'SwaRail' का बीटा वर्जन अभी फर्स्ट-कम, फर्स्ट-सर्व्ड बेसिस पर उपलब्ध है। अगर आप इसे इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं:

👉 Android (Google Play Store): यहां क्लिक करें
👉 iOS (Apple TestFlight): यहां क्लिक करें

फीडबैक देने का क्या है तरीका?  

अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और नया अनुभव चाहते हैं, तो SwaRail सुपर ऐप आपके लिए शानदार साबित हो सकता है। यह ऐप यात्रियों को एक ही प्लेटफॉर्म पर सभी डिजिटल सुविधाएं देगा, जिससे आपकी यात्रा और आसान और सुविधाजनक बन जाएगी।

बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे यात्रियों से खास अनुरोध
अगर आप इस ऐप का बीटा वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो अपना अनुभव और सुझाव swarrail.support@cris.org.in पर भेज सकते हैं। रेलवे का कहना है कि यूजर्स के फीडबैक के आधार पर ऐप को और बेहतर बनाया जाएगा और फिर इसे सभी यात्रियों के लिए पूरी तरह लॉन्च किया जाएगा।

आने वाले समय में इस ऐप में और भी नए फीचर्स जोड़े जा सकते हैं, जिससे ट्रेन यात्रा का अनुभव पहले से भी ज्यादा स्मार्ट और आसान हो जाएगा!

 

यह भी पढ़े:

Open AI के CEO आल्टमैन का बड़ा बयान, बोले 'एआई क्रांति का अगुवा बनें भारत'

Tags :
Indian Railway new appIndian railway servicesIRCTC vs SwaRailIRCTC बनाम SwaRailnew railway app launchPNR status checkPNR स्टेटस चेकrailway app Indiarailway complaint servicerailway news todayrailway parcel bookingrailway ticket booking appSwaRail app downloadSwaRail ऐप डाउनलोडtrain live trackingtrain ticket booking onlineUTS appUTS ऐपट्रेन टिकट बुकिंग ऑनलाइनट्रेन लाइव ट्रैकिंगनया रेलवे ऐप लॉन्चभारतीय रेलवे नया ऐपभारतीय रेलवे सेवाएंरेलवे ऐप इंडियारेलवे टिकट बुकिंग ऐपरेलवे न्यूज़ टुडेरेलवे पार्सल बुकिंगरेलवे शिकायत सेवा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article