नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Indian Railway: जनरल कोच में सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, जुड़ेंगे दस हजार नए कोच

रेलवे जनरल कोच की संख्या बढ़ाने जा रहा है, जिससे लाखों यात्रियों को ट्रेन में खड़े होने की समस्या से राहत मिलेगी। रेलवे 2 साल में 10,000 जनरल कोच जोड़ने की योजना बना रहा है।
07:12 PM Nov 24, 2024 IST | Girijansh Gopalan
भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे दुनिया का चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है। भारत में हर दिन लाखों यात्री ट्रेन का सफर करके एक जगह से दूसरी जगह तक पहुंचते हैं। अगर आपने ट्रेन में सफर किया होगा, तो आप जानते होंगे कि ट्रेन में सफर करने के लिए यात्रियों के पास आरक्षित और अनारक्षित दोनों विकल्प होते हैं। आरक्षित यात्री स्लीपर से लेकर एसी क्लास तक का कंफर्म सीट नंबर टिकट लेकर सफर करते हैं। वहीं अनारक्षित यात्री सिर्फ अपनी दूरी के मुताबिक टिकट लेते हैं और अनारक्षित कोच में सफर करते हैं।

भारतीय रेलवे

भारतीय रेलवे को भारत का लाइफ लाइन भी कहा जाता है। रेलवे के जरिए हर दिन लाखों यात्री अपना सफर बहुत कम खर्च में पूरा करते हैं। भारत में रेलवे ट्रेनों के जरिए यात्री दो तरह से सफर करते हैं, एक रिजर्वेशन करवाकर और दूसरा जनरल कोच में सफर करते हैं। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने जनरल कोच से सफर करने वाले लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आया है।

ट्रेन में लगाएं जाएंगे 10 हजार जनरल कोच

रेल मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने ट्रेन मे जनरल कोच को लेकर बड़ी प्लानिंग शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक रेलवे अगले 2 सालों में भारत की ट्रेनों में 10000 से ज्यादा जनरल कोच जोड़ने की तैयारी कर रहा है. बता दें कि फिलहाल ट्रेनों में जनरल कोचों की संख्या कम होती है। जिस वजह से जनरल कोच में सफर करने वाले ज्यादातर यात्रियों को परेशानी में खड़े होकर सफर करना पड़ता है। लेकिन अब रेलवे के फैसले से ट्रेनों में ज्यादा जनरल कोच होंगे, तो ज्यादा यात्रियों को जनरल कोच में आराम से सफर करने को मिलेगा। यानी यात्रियों को सीट मिलने की संभावना ज्यादा हो जाएगी।

इतने जनरल कोच लग चुके

रेलवे की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इसी साल जुलाई से लेकर अक्टूबर के बीच भारतीय रेलवे 583 नए जनरल कोचों का निर्माण किया जा चुका है। वहीं रेलवे की ओर से इन 583 कोचों को 229 रोजाना चलने वाली ट्रेनों में जोड़ दिया गया है। रेलवे के इस फैसले से रोजाना एक लाख से ज्यादा यात्रियों को फायदा हो रहा है।

नवंबर में जोड़े जाएंगे इतने कोच

अब भारतीय रेलवे काफी तेजी से जनरल कोच को रेलवे में जोड़ती दिख रही है। भारतीय रेलवे जनरल कोच में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधाओं को बेहतर करने के लिए कई ट्रेनों में पहले ही एक्सट्रा जनरल कोच जोड़ चुकी है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार नवंबर के महीने में भी रेलवे ट्रेनों में 370 कोच जोड़ेगी। इससे यात्रियों को सफर करने में आसानी होगी।

Tags :
000 new coachesGeneral coachGeneral coach capacity increasedImproved travel experience in Indian Railwaysindian railwaysIndian Railways adds 10Indian Railways upgrades general coachesNew coachesPassenger amenitiesUnreserved compartmentsUnreserved passengers to benefitरेलवे अपडेटरेलवे टिकटरेलवे बजटरेलवे मंत्रालयरेलवे यात्रारेलवे यात्रा टिप्सरेलवे समाचाररेलवे सुरक्षारेलवे सुविधाएंरेलवे स्टेशन

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article