ICC अध्यक्ष जय शाह ने इंडियन क्रिकेटरों के साथ दुबई के क्राउन प्रिंस से की मुलाकात, तस्वीरें वायरल
Jai Shah meet Dubai Crown Prince: अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के अध्यक्ष जय शाह ने मुंबई में आयोजित दुबई-भारत व्यापार मंच के दौरान दुबई के क्राउन प्रिंस हिज हाइनेस शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम से मुलाकात की। इस हाई-प्रोफाइल मीटिंग ने भारत और यूएई के बीच क्रिकेट संबंधों को मजबूत करने में एक महत्वपूर्ण क्षण को चिह्नित किया।
Delighted to help connect cricket with visionary leadership in Mumbai where it was a true honour to meet His Highness @HamdanMohammed with @ImRo45, @hardikpandya7, and @surya_14kumar. These moments typify the uniting influence of cricket worldwide. pic.twitter.com/znTkXnJ22O
— Jay Shah (@JayShah) April 9, 2025
जय शाह की दुबई क्राउन प्रिंस से मुलाकात
एक विशेष इशारे में, जय शाह ने भारतीय क्रिकेट सितारों रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव को दुबई क्राउन प्रिंस से मिलवाया। खिलाड़ियों ने बैठक में भाग लेने के लिए मुंबई इंडियंस के साथ अपने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कर्तव्यों से समय निकाला। अपने विचार व्यक्त करते हुए, जय शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, "मुंबई में क्रिकेट को दूरदर्शी नेतृत्व से जोड़ने में मदद करने में प्रसन्नता हुई, जहाँ क्रिकेट के दिग्गज रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और सूर्यकुमार यादव के साथ महामहिम शेख हमदान बिन मोहम्मद अल मकतूम से मिलना एक सच्चा सम्मान था। ICC में हम क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर ऊपर उठाने और विविध दर्शकों के साथ प्रतिध्वनित होने वाली साझेदारी बनाने की अपनी प्रतिबद्धता में दृढ़ हैं।
सीमा से परे संबंध बनाने में सहायक आईसीसी
इस तरह के क्षण हमें हमारे साझा जुनून और दुनिया भर में क्रिकेट के एकजुट प्रभाव की याद दिलाते हैं। बातचीत ने न केवल कूटनीतिक सौहार्द का प्रतीक बनाया, बल्कि सीमा से परे संबंध बनाने के ICC के वैश्विक मिशन की भी पुष्टि की। इस बीच मुंबई इंडियंस 2025 के आईपीएल सीज़न में संघर्ष करना जारी रखती है। उनके पिछले मैच में वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 12 रन से हार मिली थी।
क्यों खास है ये मुलाकात?
अब अगर आप ये सोच रहे हैं कि आईपीएल के बीच में अचानक दुबई के क्राउन प्रिंस से मिलने के लिए मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के ये 3 दिग्गज खिलाड़ी क्यों पहुंच गए? इसकी वजह भारत और यूएई के सिर्फ कूटनीतिक रिश्ते ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के क्रिकेट के रिश्ते भी हैं। पिछले कुछ सालों में यूएई, खास तौर पर दुबई में टीम इंडिया ने कई मैच खेले हैं। हाल ही में हुई चैंपियंस ट्रॉफी भी टीम इंडिया ने दुबई में ही जीती थी। साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के दौर में आईपीएल के 2 सीजन भी यूएई में खेले गए थे। इनके अलावा आईसीसी का मुख्यालय भी दुबई में है, जिसके चलते चेयरमैन जय शाह भी इसका हिस्सा बने थे।
कौन हैं फजा, जिनसे मिले रोहित-हार्दिक?
मगर ये ‘फजा’ हैं कौन? चलिए आपको बताते हैं. ये शख्स हैं शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम, जो दुनियाभर में ‘फजा’ के नाम से मशहूर हैं। शेख हमदान असल में दुबई के क्राउन प्रिंस हैं और संयुक्त अरब अमीरात के उप-प्रधानमंत्री होने के साथ ही रक्षा मंत्री भी हैं। वो इन दिनों भारत के आधिकारिक दौरे पर आए हैं, जहां उन्होंने मंगलवार 8 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी।
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा शेख हमदान इस दौरे पर मुंबई भी गए और यहीं उनकी मुलाकात हार्दिक पंड्या, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव से भी हुई। इस दौरान ये तीनों ही स्टार खिलाड़ी टीम इंडिया की ड्रेस में दिखाई दिए और उन्होंने शेख हमदान को भारतीय टीम की एक नीली जर्सी भी गिफ्ट की। इसकी फोटो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की। खास बात ये है कि इस दौरान ICC के चेयरमैन और बीसीसीआई के पूर्व सचिव जय शाह भी मौजूद थे।
यह भी पढ़ें:
चीनी सैनिक रूस के लिए यूक्रेन में लड़ते पकड़े गए? जेलेंस्की के वीडियो ने दुनिया को चौंकाया
हाफिज सईद के करीबियों का ही कत्लेआम क्यों? पाक सेना की साजिश या कुछ और...
.