• ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

Petrol Rules For Soldiers: क्या वाकई पेट्रोल पंप पर बिना पैसे दिए पेट्रोल भरवा सकते हैं सेना के जवान? जानें सच्चाई

'क्या आप जानते हैं कि भारतीय सेना को पेट्रोल-डीजल भरवाने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते? जानें सेना के जवानों के लिए फ्यूल से जुड़े खास नियम और सरकार कैसे देती है यह सुविधा!'
featured-img

Petrol Rules For Soldiers: भारतीय सेना दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं में से एक है। हमारे जवानों ने हर जंग में अपनी बहादुरी दिखाई है। भारत लगातार अपनी सैन्य ताकत बढ़ा रहा है और अब टेक्नोलॉजी के इस दौर में हमारी सेना भी टेक-फ्रेंडली हो रही है। हम सब जानते हैं कि आर्मी के जवानों को कई सुविधाएं मिलती हैं—मुफ्त राशन, मेडिकल सुविधा, रहने के लिए सरकारी क्वार्टर, और अगर कोई शहीद हो जाता है या घायल हो जाता है, तो उसके परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है। लेकिन क्या आपको पता है कि सेना के जवानों के लिए पेट्रोल लेने के भी कुछ खास नियम हैं? हां, आपने सही सुना! आइए, आपको बताते हैं इसके बारे में डिटेल में।

युद्ध या इमरजेंसी में पेट्रोल का खास इंतजाम

जब भी देश में युद्ध जैसे हालात बनते हैं या सेना को हाई अलर्ट पर रखा जाता है, तब जवानों की गाड़ियों के टैंक फुल कर दिए जाते हैं। इसके अलावा, सेना के पास हमेशा एक रिजर्व स्टॉक होता है जो मिलिट्री बेस या फ्यूल डंप में स्टोर किया जाता है। अब सवाल उठता है कि अगर फ्यूल खत्म हो जाए, तो फिर क्या? ऐसे में लोकल डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन (जिला प्रशासन) सेना के लिए एक आधिकारिक पेपर जारी करता है। यह पेपर जवान पेट्रोल पंप मालिक को दिखाते हैं और बिना पैसे दिए फ्यूल भरवा सकते हैं। ये सरकार की तरफ से सेना को दी गई सुविधा है।

सरकारी गाड़ियों के लिए मुफ्त पेट्रोल-डीजल

इंडियन आर्मी की गाड़ियों को देश में कहीं भी पेट्रोल या डीजल भरवाने के लिए पैसे नहीं देने पड़ते। अगर कभी ऐसा होता है कि किसी भी शहर या गांव में सेना की गाड़ी का फ्यूल खत्म हो जाए, तो जवान नजदीकी पेट्रोल पंप से इसे भरवा सकते हैं। पेट्रोल पंप मालिक को सेना के वाहनों में फ्यूल भरने से मना नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह सरकार के निर्देशों के तहत आता है।

आर्मी की स्पेशल पावर: आपदा के समय क्या होता है?

अगर देश में कोई आपदा आ जाती है, जैसे कि बाढ़, भूकंप, या फिर युद्ध जैसे हालात बन जाते हैं, तो आर्मी को कुछ स्पेशल पावर मिलती हैं।
जिला कलेक्टर पेट्रोल पंप मालिकों को आदेश देता है कि सरकारी वाहनों के लिए अलग से पेट्रोल रिजर्व रखें।
पेट्रोल पंप पर सेना की गाड़ियों को प्राथमिकता दी जाती है, ताकि उनके काम में कोई रुकावट न आए।
सेना को जरूरत पड़ने पर बिना किसी भुगतान के फ्यूल दिया जाता है।

सेना के लिए पेट्रोल के नियम क्यों जरूरी हैं?

आर्मी हमेशा देश की सुरक्षा में तैनात रहती है। ऐसे में फ्यूल की कमी से उनका ऑपरेशन प्रभावित न हो, इसलिए सरकार ने यह नियम बनाए हैं।
युद्ध या इमरजेंसी के दौरान जवानों को फ्यूल के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े।
सरकारी गाड़ियों को बिना किसी रुकावट के ऑपरेशन में इस्तेमाल किया जा सके।
सेना की हर जरूरत को प्राथमिकता मिले, ताकि देश की सुरक्षा मजबूत बनी रहे।

ये भी पढ़ें:निखिल कामथ ने मांगी Perplexity AI में इंटर्नशिप, अरबपति होकर भी सीखने की भूख!

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज