कहीं बारिश, कहीं वज्रपात...तो कहीं हीटवेव का कहर, जानिए अगले 3 दिन क्या रहेगा मौसम का हाल?
भारत में इन दिनों मौसम अपने दो अलग-अलग रंग दिखा रहा है। जहां एक ओर उत्तरी और पश्चिमी राज्यों में चिलचिलाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर रखा है, वहीं पूर्वी और पूर्वोत्तर इलाकों में बारिश और आंधी-तूफान ने राहत के साथ-साथ तबाही भी लाई है। बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश में बिजली गिरने और तूफान से कई लोगों की जान चली गई, जबकि राजस्थान और गुजरात में पारा 45 डिग्री को पार कर गया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले तीन दिनों में देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम कैसा रहने वाला है और किन बातों का रखना होगा ख्याल।
उत्तर भारत में लू का कहर जारी
पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लोगों के लिए अगले कुछ दिन और मुश्किल भरे रहने वाले हैं। मौसम विभाग ने इन राज्यों में 14 और 15 अप्रैल को हीटवेव की चेतावनी जारी की है। राजस्थान के चुरू, बीकानेर और जयपुर जैसे शहरों में पारा 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। गुजरात का कांडला पहले ही देश का सबसे गर्म स्थान बन चुका है जहां तापमान 45.6 डिग्री दर्ज किया गया। दिल्ली-एनसीआर में भी हालात बेहतर नहीं हैं। आज यानी 12 अप्रैल को यहां हल्की बारिश और तेज हवाओं के आसार हैं, लेकिन 13 अप्रैल से फिर से गर्मी बढ़ने लगेगी और तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है।
पूर्वी भारत में बारिश और तूफान से मची अफरातफरी
बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश इन दिनों मौसम की मार झेल रहे हैं। बिहार में पिछले कुछ दिनों में हुई भारी बारिश और बिजली गिरने से अब तक 61 लोगों की मौत हो चुकी है। मौसम विभाग का कहना है कि 13 अप्रैल तक यहां बारिश जारी रह सकती है। झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे वाराणसी, लखनऊ, आजमगढ़ में आंधी और बिजली गिरने का खतरा बना हुआ है। मौसम विभाग ने इन इलाकों में लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।
पूर्वोत्तर में क्या रहेगा मौसम का हाल?
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय और अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का दौर जारी रह सकता है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में 12 से 15 अप्रैल तक के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। असम और मेघालय के कुछ इलाकों में 24 घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की जा सकती है। इससे भूस्खलन और नदियों में जलस्तर बढ़ने की आशंका है। स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं।
मध्य भारत में अगले 3 दिन कैसा रहेगा मौसम?
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में तापमान 43-44 डिग्री तक पहुंच गया है, जबकि कुछ जगहों पर आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। मध्य प्रदेश के रतलाम और होशंगाबाद जैसे शहरों में भीषण गर्मी का प्रकोप है, वहीं भोपाल और जबलपुर में अगले 24 घंटे में बारिश हो सकती है। छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में आसमान बादलों से घिरा रहेगा और हल्की बूंदाबांदी की संभावना है।
हीटवेव से कैसे बचें?
जिन इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप है, वहां के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है। दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचें। हल्के और ढीले कपड़े पहनें और खूब पानी पिएं। बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें क्योंकि ये लोग जल्दी गर्मी की चपेट में आ जाते हैं। वहीं जिन इलाकों में बारिश और आंधी का अलर्ट है, वहां बिजली के खंभों और पेड़ों से दूर रहें और अगर संभव हो तो बारिश के दौरान घर के अंदर ही रहें।
वहीं मौसम विभाग लगातार इन सभी स्थितियों पर नजर बनाए हुए है और आवश्यकता पड़ने पर नए अलर्ट जारी कर रहा है। ऐसे में जरूरी है कि हम सभी मौसम की ताजा जानकारी लेते रहें और सुरक्षित रहें।
यह भी पढ़ें:
आंधी, बारिश और ओले! जानिए दिल्ली-NCR, UP, बिहार समेत इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
.