India Warns Pakistan Against Ceasefire: सीजफायर उल्लंघन पर भारत ने दी पाकिस्तान को सख्त चेतावनी
India Warns Pakistan Against Ceasefire: 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) ने मंगलवार को हॉटलाइन पर बातचीत की। इस दौरान पाकिस्तानी सेना की तरफ से बिना उकसावे के संघर्ष विराम उल्लंघन पर चर्चा की गई।
भारत ने दी पाक को चेतावनी
रक्षा सूत्रों के अनुसार, भारत ने नियंत्रण रेखा (LoC) पर बार-बार हो रहे इन उल्लंघनों को लेकर पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी। कल सुबह तक संघर्ष विराम उल्लंघन केवल LoC तक ही सीमित था, हालांकि, कल देर रात स्थिति तब और बिगड़ गई जब पाकिस्तानी सेना ने जम्मू के परगवाल सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी शुरू कर दी। बता दें कि पहलगाम में हमले के बाद से ही पाकिस्तान डरा हुआ है।
सेना ने दिया करारा जवाब
अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर परगवाल सेक्टर में संघर्ष विराम उल्लंघन के बाद, भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तानी आक्रमण का तेजी से और संयमित तरीके से जवाब दिया। इसके लिए अतिरिक्त बीएसएफ कर्मियों को तैनात किया गया। सूत्रों के अनुसार, क्षेत्र में तैनात सेना के जवानों ने मौजूदा स्थिति और चल रहे संघर्ष विराम उल्लंघन के बारे में सैन्य संचालन महानिदेशक (DGMO) को जानकारी दी।
यह भी पढ़ें:
.