पहलगाम के गुनहगारों पर पहला एक्शन! त्राल में ढहाया गया एक आतंकी का अड्डा, सरकार का सीधा संदेश – कोई भी बख्शा नहीं जाएगा
Terrorist's House Demolished: 22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में आतंकियों ने 26 पर्यटकों को गोलियों से भून डाला था। आतंकियों ने धर्म पूछकर हिंदुओं को निशाना बनाया, जिससे देश में गुस्सा भड़क उठा। जिसका भारत ने तुरंत पलटवार शुरू कर दिया। इस कड़ी में आज जम्मू के त्राल के मोंगहामा में एक संदिग्ध आतंकी का घर विस्फोट से उड़ा दिया है। यह कार्रवाई आतंकियों और उनके आकाओं को साफ संदेश है कि भारत अब चुप नहीं रहेगा।
#WATCH | Anantnag, J&K | Visuals of a destroyed house that allegedly belonged to a terrorist involved in the Pahalgam terror attack pic.twitter.com/hYav2gUpCC
— ANI (@ANI) April 25, 2025
त्राल में ब्लास्ट कर आतंकी का घर मिलाया मिट्टी में
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, त्राल के मोंगहामा में प्रशासन ने संदिग्ध आतंकी आदिल हुसैन थोकर उर्फ आदिल गुरी के घर को ध्वस्त (Terrorist's House Demolished) कर दिया है। आदिल पर आरोप है कि उसने पाकिस्तानी आतंकियों के साथ मिलकर पहलगाम हमले की साजिश रची थी। 2018 में वह अटारी-वाघा बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान गया और आतंकी कैंपों में ट्रेनिंग ली। पिछले साल घाटी में लौटकर वह इस नरसंहार का हिस्सा बना। बिजबेहरा में दूसरे आतंकी आसिफ शेख के घर पर भी बुलडोजर चला। यह कार्रवाई आतंकियों के हौसले पस्त करने का पहला कदम है।
लश्कर के बाद पश्तो का भी कनेक्शन आया सामने
बीते दिन सुरक्षा एजेंसियों ने साजिश के तीन संदिग्धों आसिफ फौजी, सुलेमान शाह, और अबु तल्हा के स्केच जारी किए थे। जबकि चार आतंकियों ने हमले को अंजाम दिया था, जिनमें दो स्थानीय (त्राल और बिजबेहरा) और दो पाकिस्तानी थे। आतंकियों के पास AK-47, M4 राइफल्स और बॉडी कैमरे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कुछ आतंकी पश्तो बोल रहे थे, जो पाक-अफगान सीमा पर बोली जाती है। वहीं लश्कर का कमांडर सैफुल्लाह कसूरी उर्फ खालिद, जो PoK से ऑपरेट करता है, इस हमले का मास्टरमाइंड था।
भारत की जवाबी कार्रवाई: कूटनीति से लेकर सैन्य कदम
पहलगाम हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर दबाव बढ़ाया। सिंधु जल संधि रोकी गई, अटारी बॉर्डर बंद हुआ, और राजनयिक संबंध घटाए गए। PM मोदी ने कहा, “आतंकियों को ऐसी सजा मिलेगी, जो वे सोच भी नहीं सकते।” त्राल और बिजबेहरा में सर्च ऑपरेशन तेज हो गए हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि भारत सर्जिकल स्ट्राइक या साइबर हमले जैसे बड़े कदम उठा सकता है। त्राल में घर ढहाना सिर्फ शुरुआत है।
पाकिस्तान ने बौखला कर किया एयरस्पेस बंद
पाकिस्तान ने भारत के कदमों से बौखलाकर भारतीय उड़ानों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया। PM शहबाज शरीफ ने 24 अप्रैल को सुरक्षा बैठक बुलाई। लेकिन भारत के सैन्य और आर्थिक दबाव ने पाकिस्तान को घेर लिया है। ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2025 में भारत चौथे और पाकिस्तान 12वें स्थान पर है। भारत का अगला कदम आतंक के आकाओं को सबक सिखाएगा।
यह भी पढ़ें:
Pahalgam Attack: आतंकियों की सूचना देने वालों को 20 लाख का इनाम ! क्या बोली जम्मू-कश्मीर पुलिस ?
.