एलओसी पर गरजी भारतीय फौज, पाक की कई चौकियां तबाह, घाटी में बढ़ा अलर्ट
पुलवामा जैसे हमले के बाद फिर सुलग उठा बॉर्डर, लेकिन इस बार भारत ने न सिर्फ जवाब दिया, बल्कि ऐसा जवाब दिया जिसे पाकिस्तान लंबे समय तक याद रखेगा। पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने भारत-पाक के रिश्तों में एक बार फिर दरार गहरी कर दी है और अब इसका असर नियंत्रण रेखा (LoC) पर भी साफ देखा जा रहा है।
पाकिस्तान की ओर से फायरिंग, भारत ने दिया करारा जवाब
25 अप्रैल की रात, जब सीमा पार से एक बार फिर गोलीबारी शुरू हुई, भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की जवाबी कार्रवाई इतनी सटीक और आक्रामक थी कि पाकिस्तान की कई चौकियां देखते ही देखते खाक में मिल गईं। सेना के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों से फायरिंग की गई थी। हालांकि, भारत की तैयार फौज ने उसका न सिर्फ जवाब दिया बल्कि दुश्मन के मंसूबों को भी नेस्तनाबूद कर दिया। किसी भी भारतीय सैनिक के घायल होने की खबर नहीं है।
कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़, तलाशी अभियान जारी
LoC के साथ-साथ घाटी में भी आतंक का चेहरा सक्रिय हो गया है। बांदीपोरा जिले के कुलनार बाजीपुरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर सुरक्षाबलों ने घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया। छिपे आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग कर दी, जिससे यह ऑपरेशन मुठभेड़ में बदल गया। हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन ऑपरेशन अभी भी जारी है। सेना हर कीमत पर इन छिपे दुश्मनों को पकड़ने के लिए मुस्तैद है।
सेना प्रमुख खुद करेंगे मोर्चे की निगरानी
इस पूरे हालात को देखते हुए सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी खुद जम्मू-कश्मीर के हालात की समीक्षा करेंगे। वे श्रीनगर और उधमपुर जाकर सीमा पर तैनात सीनियर कमांडर्स और अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मीटिंग करेंगे। उनका फोकस LoC पर पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे संघर्षविराम उल्लंघनों और आतंकी गतिविधियों की बढ़ती घटनाओं पर रहेगा। जनरल द्विवेदी की इस विज़िट को बेहद अहम माना जा रहा है।
आतंकी हमलों पर चुप नहीं बैठेगा भारत
भारत अब चुप बैठने वालों में नहीं है। आतंकवाद का जवाब अब गोली से दिया जाएगा और सरहद पार से आने वाले हर खतरे को पहले ही रोक दिया जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ पहले भी सर्जिकल स्ट्राइक और एयरस्ट्राइक जैसी कार्रवाई की जा चुकी है। देश की सरकार और फौज ने साफ कर दिया है – अब हर गोली का जवाब दोगुने दम से मिलेगा।
देशभर में हाई अलर्ट, सीमाएं सील
पहलगाम हमले के बाद न सिर्फ जम्मू-कश्मीर बल्कि देश के कई सीमावर्ती इलाकों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजस्थान के श्रीगंगानगर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उत्तराखंड के नैनीताल और कुमाऊं क्षेत्र में भी सख्त निगरानी रखी जा रही है। हर सार्वजनिक स्थल पर पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है।
शहीद जवान को दी श्रद्धांजलि
डुडु-बसंतगढ़, उधमपुर में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान एक भारतीय जवान ने देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए। शहीद जवान की कुर्बानी को देश कभी नहीं भूलेगा। इससे पहले बारामूला में भी दो आतंकियों को ढेर किया गया था, जिनके पास से हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे।
यह भी पढ़ें:
Pahalgam Attack News: जनरल आसिम मुनीर ने करवाया पहलगाम हमला, इस पाकिस्तानी ने खोल दी सारी पोल!
Army Chief Manoj Pandey : चीन बार्डर पर हालात संवेदनशील लेकिन हम हर तरह से है तैयार : आर्मी चीफ
जमीन से आसमान तक कौन भारी? पाकिस्तान से कितना ताकतवर है भारत, जानिए आर्मी-नेवी-एयरफोर्स का मुकाबला
.