नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान को कैंसर की तरह बर्बाद कर रहा आतंकवाद, बोले जयशंकर

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत संकट के समय अपने पड़ोसी देशों के लिए एक भरोसेमंद साथी की तरह काम करता है।
10:09 AM Jan 19, 2025 IST | Vyom Tiwari

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि आतंकवाद पाकिस्तान के राजनीतिक हालात को कैंसर की तरह बर्बाद कर रहा है। उन्होंने यह बात 19वें नानी ए. पालकीवाला स्मारक व्याख्यान में भारत और पाकिस्तान के रिश्तों पर चर्चा करते हुए कही।

जयशंकर ने बताया कि भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते इसलिए नहीं सुधर पा रहे हैं क्योंकि पाकिस्तान लगातार सीमा पर आतंकवाद को समर्थन देता रहा है।

श्रीलंका का उदाहरण देते हुए विदेश मंत्री ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश करता है। उन्होंने यह भी बताया कि आर्थिक संकट के दौरान भारत ने श्रीलंका की काफी मदद की और सहायता पैकेज दिए।

भारत एक उदार और निस्वार्थ रहा है

उन्होंने कहा कि भारत के सामने विभाजन के बाद एक बड़ी चुनौती यह रही कि अच्छे पड़ोसी संबंध बनाए रखना। भारत का नजरिया हमेशा से उदार और निस्वार्थ रहा है। इसका मतलब यह है कि भारत कोशिश करता है कि वह दूसरों की मदद करे, चाहे बदले में उनसे मदद की उम्मीद न हो।

भारत इस दृष्टिकोण के तहत ऊर्जा, रेल और सड़क संपर्क के विकास में आर्थिक मदद करता है। इसके साथ ही वह व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने, विचारों के आदान-प्रदान और लोगों के बीच संपर्क बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास करता है।

संकट के समय पड़ोसियों के साथ खड़ा रहता है भारत 

विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा कि भारत ने हमेशा अपने पड़ोसी देशों की मुश्किल वक्त में मदद की है, चाहे वह कोविड महामारी हो या आर्थिक संकट। उन्होंने बताया कि भारत ने इन हालातों में एक सुरक्षा कवच की तरह काम किया है।

जयशंकर ने बताया कि जब 2023 में श्रीलंका गंभीर आर्थिक संकट से जूझ रहा था, तब भारत ने 4 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा की सहायता देकर उसकी मदद की। उन्होंने यह भी कहा कि बाकी दुनिया ने ऐसा कदम नहीं उठाया।

उन्होंने यह भी माना कि कई बार राजनीतिक हालात मुश्किलें पैदा कर सकते हैं। इसका ताजा उदाहरण बांग्लादेश है। जयशंकर ने म्यांमार और अफगानिस्तान के साथ भारत के लंबे समय से चल रहे संबंधों पर भी चर्चा की।

 

 

यह भी पढ़े:

 

Tags :
India foreign policyIndia neighbor policyIndia neighbor strategyIndia Sri Lanka aidIndia-Pakistan relationsS JaishankarS Jaishankar speechSri Lanka economic crisis helpterrorism impact on PakistanTerrorism in Pakistanएस जयशंकरएस जयशंकर का बयानपाकिस्तान में आतंक का असरपाकिस्तान में आतंकवादभारत की पड़ोसी नीतिभारत की श्रीलंका मददभारत पड़ोसी नीतिभारत विदेश नीतिभारत-पाकिस्तान संबंधश्रीलंका आर्थिक संकट मदद

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article