नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

पाकिस्तान बॉर्डर पर भारत का सख्त रुख, अटारी बंद, बाकी सीमाओं का क्या हाल?

पहलगाम हमले के बाद भारत ने अटारी-वाघा बॉर्डर बंद किया, बीटिंग रिट्रीट भी रुकी। जानिए राजस्थान, गुजरात, पंजाब और जम्मू-कश्मीर की सीमाओं पर क्या है ताजा हाल।
10:44 AM Apr 25, 2025 IST | Girijansh Gopalan

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ तगड़ा एक्शन लिया है। पीएम आवास पर सीसीएस की मीटिंग में पांच बड़े फैसले लिए गए। इनमें सबसे चौंकाने वाला है अटारी-वाघा बॉर्डर को पूरी तरह बंद करना। यही नहीं, इस बॉर्डर पर हर रोज होने वाली बीटिंग द रिट्रीट सेरेमनी भी अब रुक गई है। भारत-पाकिस्तान की सीमा जिन राज्यों से मिलती है, वहां सुरक्षा को और चाक-चौबंद कर दिया गया है। आइए, बताते हैं कि पाकिस्तान की सीमा भारत के किन राज्यों से लगती है और वहां का मौजूदा हाल क्या है।

किन राज्यों की सीमा है पाकिस्तान से?

भारत-पाकिस्तान की सीमा को इंटरनेशनल बॉर्डर भी कहते हैं। ये सीमा उत्तर में जम्मू-कश्मीर से शुरू होकर गुजरात और पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बीच जीरो पॉइंट तक जाती है। कुल लंबाई है 3323 किलोमीटर। भारत के चार राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश इस सीमा को शेयर करते हैं - जम्मू-कश्मीर, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और लद्दाख। अब एक-एक करके इन बॉर्डर की स्थिति समझते हैं।

राजस्थान: रेड अलर्ट, फोर्स तैनात

राजस्थान की 1035 किलोमीटर लंबी सीमा पाकिस्तान से सटी है। बाड़मेर, जैसलमेर, गंगानगर और बीकानेर जैसे चार जिले इस बॉर्डर पर हैं। आतंकी हमले के बाद यहां सुरक्षा को लेकर कोई ढील नहीं बरती जा रही। पूरे राजस्थान में रेड अलर्ट जारी है। बॉर्डर से सटे इलाकों में अतिरिक्त फोर्स तैनात की गई है। जयपुर में भी हाई अलर्ट है, यानी हर तरफ चौकसी बरकरार है।

गुजरात: कच्छ के रण में सेना अलर्ट

गुजरात की 512 किलोमीटर लंबी सीमा पाकिस्तान से मिलती है, जिसमें से 508 किलोमीटर का हिस्सा कच्छ के रण में है। ये इलाका उत्तर-पश्चिम में पाकिस्तान से घिरा हुआ है। यहां भी सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है। किसी भी तरह की हरकत को रोकने के लिए सख्ती बढ़ा दी गई है।

पंजाब: छह जिलों में कड़ी निगरानी

पंजाब की 547 किलोमीटर की सीमा पाकिस्तान से लगती है। अमृतसर, फिरोजपुर, पठानकोट, तरनतारन, फाजिल्का और गुरदासपुर - ये छह जिले सीमावर्ती हैं। यहां पुलिस और बीएसएफ ने चौकसी बढ़ा दी है। बॉर्डर के आसपास अनजान लोगों से पूछताछ हो रही है। पुलिस ने तीन स्तरों वाला सिक्योरिटी ऑपरेशन शुरू किया है, ताकि कोई गड़बड़ न हो सके।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख: LOC पर सबसे ज्यादा सतर्कता

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का बॉर्डर पाकिस्तान के साथ सबसे लंबा है - 1216 किलोमीटर। जम्मू के पुंछ और राजौरी जिलों से गुजरने वाली इस सीमा को लाइन ऑफ कंट्रोल (LOC) कहते हैं। यहां सेना पहले से ही हाई अलर्ट पर है। हर मूवमेंट पर कड़ी नजर रखी जा रही है। शक होने पर तुरंत एक्शन लिया जा रहा है। सुरक्षा कारणों से कई हाईवे बंद कर दिए गए हैं। रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, पर्यटन स्थल और धार्मिक जगहों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम आतंकी हमला: कौन-कौन सी एजेंसियां कर रही हैं जांच? जानें पूरी डिटेल

 

Tags :
Attari Wagah BorderBeating Retreat CeremonyBorder SecurityGujarat BorderIndia Pakistan borderJammu KashmirLine of Controlpahalgam Terror AttackPunjab BorderRajasthan Borderअटारी वाघा सीमागुजरात सीमाजम्मू कश्मीरनियंत्रण रेखापंजाब सीमापहलगाम आतंकी हमलाबीटिंग रिट्रीट समारोहभारत पाकिस्तान सीमाराजस्थान सीमासीमा सुरक्षा

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article