नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

भारत-नेपाल जल एवं स्वच्छता सहयोग को लगेंगे नए पंख, हुआ ऐतिहासिक समझौता

भारत-नेपाल ने जल संरक्षण, स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट में तकनीकी सहयोग बढ़ाने हेतु ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
06:34 PM Mar 03, 2025 IST | Rohit Agrawal

भारत और नेपाल ने जल, स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट (WASH) के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए हैं। यह समझौता दोनों देशों के बीच जल संरक्षण, स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट के क्षेत्र में तकनीकी सहयोग, अनुभवों के आदान-प्रदान और संयुक्त प्रयासों को बढ़ावा देगा। भारत के जल जीवन मिशन (JJM) और स्वच्छ भारत मिशन (SwachhBharat) जैसी सफल पहलों से सीखे गए अनुभवों को साझा करते हुए नेपाल में जल और स्वच्छता के क्षेत्र में सुधार लाने की योजना बनाई गई है।

जल एवं स्वच्छता सहयोग का व्यापक उद्देश्य

भारत और नेपाल दोनों को जल और स्वच्छता से जुड़ी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। दरअसल इस समझौते का मुख्य उद्देश्य इन चुनौतियों से मिलकर निपटना और समुदाय-आधारित समाधान विकसित करना है। भारत ने अपने जल जीवन मिशन और स्वच्छ भारत मिशन के तहत ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छ पेयजल और बेहतर स्वच्छता सुविधाएं उपलब्ध कराने में बड़ी सफलता हासिल की है। अब नेपाल को भी इन योजनाओं का लाभ मिलेगा, जिससे वहां के नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार आएगा। इस समझौते के तहत जल संरक्षण, स्वच्छता और वेस्ट मैनेजमेंट में तकनीकी सहयोग बढ़ाया जाएगा, जिससे दोनों देशों के संसाधनों का अधिकतम उपयोग किया जा सकेगा।

समझौते की मुख्य बातें

1.तकनीकी ज्ञान का आदान-प्रदान: दोनों देशों के विशेषज्ञ जल प्रबंधन, स्वच्छता और अपशिष्ट निपटान के लिए अपने अनुभव साझा करेंगे।

2.समुदाय-आधारित समाधान: स्थानीय समुदायों को शामिल करके जल और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं का समाधान खोजा जाएगा।

3.संयुक्त प्रयास: दोनों देशों के बीच संयुक्त परियोजनाओं को प्राथमिकता दी जाएगी, जिससे संसाधनों का अधिकतम उपयोग हो सके।

समारोह में यह लोग रहे मौजूद

बता दें कि इस महत्वपूर्ण समारोह में नेपाल सरकार के जल आपूर्ति मंत्री श्री प्रदीप यादव, नेपाल में भारत के राजदूत श्री नवीन श्रीवास्तव, भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार की सचिव श्रीमती देबश्री मुखर्जी, जल शक्ति मंत्रालय के सचिव श्री अशोक कुमार मीणा, और दोनों देशों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। इस समझौते को दोनों देशों के बीच जल संसाधन प्रबंधन और स्वच्छता के क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि माना जा रहा है।

भारत-नेपाल संबंधों को मिली नई दिशा

भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और आर्थिक संबंध रहे हैं। यह समझौता न केवल जल एवं स्वच्छता के क्षेत्र में सहयोग को बढ़ावा देगा, बल्कि दोनों देशों के नागरिकों के जीवन को और अधिक स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध बनाएगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने पड़ोसी देशों के साथ JalShakti मिशन के तहत सहयोग को लगातार बढ़ावा दे रहा है। यह समझौता नेपाल के लाखों नागरिकों को साफ पानी, बेहतर स्वच्छता और प्रभावी अपशिष्ट प्रबंधन की दिशा में बड़ा लाभ देगा।

यह भी पढ़ें:

PM मोदी की लायन सफ़ारी: हाथों में कैमरा, सामने शेर...गिर नेशनल पॉर्क में अलग अंदाज में दिखे प्रधानमंत्री

पीएम मोदी का तीन दिवसीय गुजरात दौरा, वनतारा के बाद गिर नेशनल पार्क में करेंगे सफारी

Tags :
India Nepal RelationsIndo-Nepal CooperationJal Jeevan MissionSwachh BharatWaste ManagementWater Sanitation

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article