पाक पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक: शोएब अख्तर, आरजू काजमी समेत कई पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स किए बैन
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान पर कड़ा डिजिटल प्रहार किया है। अब सिर्फ सीमा पर नहीं, इंटरनेट की दुनिया में भी जवाबी कार्रवाई तेज हो गई है। भारत ने पाकिस्तान के उन यूट्यूब चैनलों को ब्लॉक कर दिया है जो देश के खिलाफ नफरत फैलाने, झूठी खबरें चलाने और सुरक्षा एजेंसियों की छवि खराब करने में लगे थे।
शोएब अख्तर और आरजू काजमी का चैनल भी निशाने पर
इस लिस्ट में नाम है पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज और यूट्यूब स्टार शोएब अख्तर, और पत्रकार आरजू काजमी का। इनके यूट्यूब चैनल अब भारत में नहीं देखे जा सकेंगे। इसके साथ ही जियो न्यूज, डॉन न्यूज, एआरवाई न्यूज, समा टीवी, और बोल न्यूज जैसे बड़े मीडिया हाउस के यूट्यूब चैनल्स पर भी बैन लगा दिया गया है।
कुल 16 यूट्यूब चैनल्स, 6.3 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, कुल 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर यह पाबंदी लगाई गई है, जिनके पास कुल 63.08 मिलियन (6.3 करोड़ से ज्यादा) सब्सक्राइबर्स थे। इनमें अकेले जियो न्यूज के पास 1.8 करोड़, एआरवाई न्यूज के पास 1.4 करोड़ और समा टीवी के पास 1.2 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स थे।
कंटेंट था भड़काऊ और भारत विरोधी
गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह एक्शन लिया है। सरकार का कहना है कि ये चैनल भारत के खिलाफ भड़काऊ कंटेंट चला रहे थे, जिससे समाज में सांप्रदायिक तनाव फैल सकता था और सेना तथा सुरक्षाबलों की छवि को नुकसान हो रहा था।
बीबीसी को भी चेतावनी
इतना ही नहीं, भारत सरकार ने बीबीसी को भी एक कड़ा पत्र भेजा है। वजह? एक रिपोर्ट में आतंकवादियों को ‘उग्रवादी’ कहा गया। भारत ने साफ किया है कि आतंकवाद को हल्के शब्दों में पेश करना न सिर्फ भ्रामक है, बल्कि खतरनाक भी। भारत ने यह साफ कर दिया है कि चाहे मैदान हो या मीडिया – देश की छवि और सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा। यह कदम डिजिटल फ्रंट पर एक सशक्त संदेश है कि फेक न्यूज और प्रोपेगेंडा अब बर्दाश्त नहीं होगा।
यह भी पढ़ें:
Pahalgam Terror Attack: भारतीय सेना ने राजौरी में गांववालों को दी हथियार चलाने की ट्रेनिंग
Pahalgam Attack में मारे गए Shubham Dwivedi की पत्नी ने सरकार से की मांग, पति को मिले शहीद का दर्जा