नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

‘तालिबान भारत के लिए नहीं बनेगा खतरा’, पाकिस्तान से ख़राब हालात के बीच भारत को दिया भरोसा

बैठक में मुतक्की ने भरोसा दिलाया कि उनकी सरकार भारत की सुरक्षा चिंताओं को समझती है और उनका सम्मान करती है।
01:55 PM Jan 09, 2025 IST | Vyom Tiwari

भारत ने अफगानिस्तान में विकास परियोजनाओं में फिर से मदद करने की संभावना जताई है। दो दिन पहले भारत ने अफगानिस्तान पर हुए पाकिस्तान के हमले की कड़ी निंदा की थी।

अब विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने तालिबान सरकार के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमीर खान मुतक्की से दुबई में मुलाकात की। यह मुलाकात खास इसलिए है क्योंकि अगस्त 2021 में तालिबान के सत्ता में आने के बाद यह पहली बार है जब भारतीय विदेश सचिव ने तालिबान के किसी मंत्री से बातचीत की है।

भारत-अफगान रिश्तों की नई शुरुआत 

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री मुतक्की ने भरोसा दिया है कि उनकी सरकार भारत की सुरक्षा चिंताओं को लेकर पूरी तरह संवेदनशील है। भारत और अफगानिस्तान के बीच हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई। संकेत मिल रहे हैं कि तालिबान के सत्ता में आने के बाद जिन भारतीय परियोजनाओं का काम रुक गया था, अब उन्हें फिर से शुरू किया जा सकता है।

इसके साथ ही भारत अफगानी नागरिकों के लिए अनाज और दवाओं की नई खेप भेजने की तैयारी में है। भारत, पाकिस्तान से लौट रहे शरणार्थियों को अफगानिस्तान में बसाने में भी मदद करेगा। यह बैठक ऐसे समय पर हुई है जब अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रिश्ते काफी तनावपूर्ण हो चुके हैं।

पाक-अफ़ग़ान की अनबन 

भारत ने चला दांव 

अगस्त 2021 में जब तालिबान ने अफगानिस्तान की सत्ता अपने हाथ में ली थी, तब पाकिस्तान में जश्न का माहौल था, जबकि भारत के लिए यह एक चिंताजनक स्थिति थी। लेकिन अब हालात बदलते हुए नजर आ रहे हैं।

हाल ही में भारत और अफगानिस्तान के बीच हुई एक बैठक में अफगानी प्रतिनिधियों ने भारत की सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं को गंभीरता से समझने का संकेत दिया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने बताया कि इस बैठक में भारत के विदेश सचिव और अफगान विदेश मंत्री ने द्विपक्षीय संबंधों और आपसी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।

चाहबार पोर्ट पर भी हुई बात

भारत और अफगानिस्तान के बीच आपसी सहयोग पर चर्चा हुई है। दोनों देशों ने एक-दूसरे के साथ व्यापार बढ़ाने और विकास परियोजनाओं को आगे ले जाने पर सहमति जताई है। इसके तहत चाबहार पोर्ट का उपयोग करने पर भी बात की गई है।

भारत ने अफगानिस्तान को स्वास्थ्य क्षेत्र में मदद देने का वादा किया है, खासकर वहां आने वाले शरणार्थियों के पुनर्वास में। इसके अलावा, क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए भी भारत मदद करेगा, ताकि अफगान युवाओं में इस खेल को लेकर रुचि बढ़े।

विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत अफगानिस्तान के आग्रह पर यह सभी प्रयास कर रहा है। भविष्य में भी दोनों देशों के बीच लगातार संपर्क बनाए रखने पर सहमति बनी है।

 

यह भी पढ़े:

Tags :
Afghanistan development projectsAfghanistan Pakistan tensionChabahar Port India AfghanistanChabahar port newsIndia Afghanistan relationsIndia aid to AfghanistanIndia foreign secretary meetingTaliban GovernmentTaliban India meetingअफगानिस्तान विकास परियोजनाएंचाबहार पोर्ट भारत अफगानिस्तानचाबहार पोर्ट समाचारतालिबान भारत बैठकतालिबान सरकारपाकिस्तान अफगानिस्तान तनावभारत अफगानिस्तान संबंधभारत की मदद अफगानिस्तानभारत विदेश सचिव बैठकभारत-अफगानिस्तान रिश्ते

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article