नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

IND vs AUS Semi Final: पाकिस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की बारी! मैदान के बाहर जडेजा की पत्नी ने भरी हुंकार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर। रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा का बयान – टीम इंडिया फाइनल में पहुंचेगी!
01:38 PM Mar 04, 2025 IST | Rohit Agrawal

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि दो क्रिकेट दिग्गजों के बीच प्रतिष्ठा की जंग है। India vs Australia Semi Final 2025 को लेकर भारतीय क्रिकेट फैंस में जबरदस्त उत्साह है। भारतीय टीम सेमीफाइनल में जबरदस्त फॉर्म में पहुंची है और टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की पत्नी और BJP विधायक रीवाबा जडेजा ने भारतीय टीम की जीत का दावा करते हुए कहा कि पाकिस्तान के बाद अब ऑस्ट्रेलिया को हराने की बारी है!

रवींद्र जडेजा की पत्नी बोलीं – भारत की जीत तय!

मैच से पहले रवींद्र जडेजा की पत्नी रीवाबा जडेजा ने आत्मविश्वास से भरा बयान देते हुए कहा कि टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है और इस बार सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में पहुंचेगी। उन्होंने कहा, "भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले की तरह ही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच भी बेहद खास होता है। हम पिछले कुछ सालों से देख रहे हैं कि यह मुकाबला हमेशा रोमांच से भरपूर रहता है। पूरे भारत को टीम पर भरोसा है कि इस बार हम सेमीफाइनल जीतकर फाइनल में प्रवेश करेंगे।"

India vs Australia Matches: कौन किस पर भारी?

अगर India vs Australia Matches के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 151 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। इनमें से 57 मैच भारत ने जीते हैं, जबकि 84 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है। 10 मुकाबले बेनतीजा रहे हैं। अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में भारत के पास एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का सुनहरा मौका है।

ICC नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड

2011 विश्व कप क्वार्टर फाइनलभारत जीता

2015 विश्व कप सेमीफाइनलऑस्ट्रेलिया जीता

2023 विश्व कप फाइनलऑस्ट्रेलिया जीता

2023 WTC फाइनलऑस्ट्रेलिया जीता

India vs Australia Live: भारतीय टीम शानदार फॉर्म में

India vs Australia Semi Final 2025 से पहले भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। भारत ने 44 रन से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल का टिकट कटाया। वहीं इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) मैदानी अंपायर की भूमिका निभाएंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पूरी तैयारी के साथ उतरेगी, और उनके पास पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और मिचेल स्टार्क जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं।

यह भी पढ़ें:

भारत-ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल को लेकर गर्म हुआ सट्टा बाजार, सट्टा बाजार में कौनसी टीम का पलड़ा रहेगा भारी..?

भारत और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल मुकाबला आज, जानें किसका रहेगा पलड़ा भारी..?

Tags :
Champions Trophy 2025Cricket newsICC Knockout MatchIndia CricketIndia vs Australia Semi FinalND vs AUSravindra jadejaReeva Jadeja

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article