नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

UP: आयकर विभाग ने ऐसा क्या किया ? मथुरा के किसान के घर मच गया हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मथुरा में दो बीघा जमीन वाले किसान को आयकर विभाग ने 30 करोड़ आयकर जमा कराने का नोटिस भेजकर चौंका दिया।
03:34 PM Apr 05, 2025 IST | Vivek Chaturvedi

Income Tax Notice UP: उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने फिर एक परिवार को चौंका दिया। आयकर विभाग ने मथुरा के एक किसान को आयकर जमा कराने के लिए नोटिस भेजा है, (Income Tax Notice UP) मगर इसकी राशि देखकर किसान परिवार हैरान रह गया। किसान का कहना है कि उसके बैंक खाते में कभी छह लाख से ज्यादा का लेन-देन नहीं हुआ, फिर भी आयकर विभाग ने उसे 30 करोड़ का इनकम टैक्स जमा कराने के लिए नोटिस भेजा है।

गरीब किसान पर 30 करोड़ का इनकम टैक्स !

उत्तर प्रदेश में आयकर विभाग ने एक किसान परिवार को 30 करोड़ का इनकम टैक्स जमा कराने को कहा है। किसान आयकर विभाग की ओर से नोटिस मिलने के बाद से ही काफी परेशान है। किसान का कहना है कि उसके पास सिर्फ दो बीघा जमीन है, जिस पर इतनी ही खेती हो पाती है कि वह परिवार का गुजारा कर सके। किसान का यह भी कहना है कि उसके बैंक खाते में कभी भी छह लाख रुपए से ज्यादा का लेन- देन भी नहीं हुआ। इसके बावजूद आयकर विभाग ने हम पर करोड़ों का टैक्स बकाया बता दिया।

आयकर विभाग के नोटिस से किसान हैरान

आयकर विभाग के नोटिस से परेशान किसान सौरभ मथुरा के औरंगाबाद शांति नगर के रहने वाले हैं। किसान सौरभ का कहना है कि आयकर विभाग का नोटिस मिला तो परिवार के सभी लोग हैरान रह गए। किसान का कहना है कि नोटिस मिलने के बाद उसने आयकर विभाग से संपर्क किया। मगर वहां पर कोई भी सुनवाई नहीं हुई, बल्कि उसे वहां से वापस लौटा दिया गया। (Income Tax Notice UP) जिसकी वजह से वह काफी परेशान है। किसान ने इस मामले में अब पुलिस को शिकायत दी है।

आयकर विभाग पहले भी भेज चुका ऐसे नोटिस

उत्तर प्रदेश में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। यहां आयकर विभाग पहले भी कई ऐसे लोगों को नोटिस भेज चुका है, जिनकी आमदनी बहुत ही कम है। किसान परिवार से पहले आयकर विभाग की ओर से अलीगढ़ में जूस विक्रेता को इसी तरह भारी भरकम राशि जमा कराने का नोटिस दिया था। इसके अलावा ताला बनाने वाले और सफाई कर्मचारियों को भी इस तरह के नोटिस मिल चुके हैं। अब मथुरा के किसान परिवार को आयकर विभाग ने 30 करोड़ का नोटिस देकर चौंका दिया है।

यह भी पढ़ें: नम आंखों से दी विदाई, राजकीय सम्मान के साथ हुआ मनोज कुमार का अंतिम संस्कार, इन सितारों ने जताया शोक

यह भी पढ़ें: क्या छिपा है नेहरू के बक्सों में? दस्तावेज लौटाओ, सोनिया गांधी को पीएमएमएल ने भेजा पत्र

Tags :
Farmer IT NoticeIncome Tax Notice UPUP Income Tax departmentआयकर विभाग उत्तर प्रदेशउत्तर प्रदेश न्यूजकिसान को 30 करोड़ टैक्स जमा कराने को नोटिस

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article