नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

Income Tax Notice: इनकम टैक्स विभाग ने मजदूर को थमाया 314 करोड़ रुपए का नोटिस, रकम देख पत्नी को चढ़ा बुखार

Income Tax Notice: बैतूल जिले से सामने आया है। यहां एक मजदूर को आयकर विभाग द्वारा 314 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स का नोटिस भेज दिया।
04:21 PM Apr 08, 2025 IST | Pushpendra Trivedi

Income Tax Notice: मध्य प्रदेश अजब है! ताजा मामला बैतूल जिले से सामने आया है। यहां एक मजदूर को आयकर विभाग द्वारा 314 करोड़ रुपए का इनकम टैक्स का नोटिस भेज दिया। इतनी भारी-भरकम रकम देख मजदूर की पत्नी को चक्कर आ गए और बुखार चढ़ गया। इसके बाद उसे नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।

नोटिस देख सदमें में पहुंची पत्नी

रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग की ओर से 314 करोड़ का नोटिस 4 अप्रैल को भेजा गया। नोटिस पर मजदूर चंद्रशेखर कोहाड़ का नाम दर्ज है। बड़ी बात यह है कि पीड़ित पेशे से एक मजदूर है और मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण चलाता है। भारी-भरकम नोटिस देख मजदूर परिवार तनाव में आ गया और मजदूर की पत्नी तो डिप्रेशन में चली गईं। मजदूर चंद्रशेखर ने चार साल पहले नागपुर में पेटी ठेकेदारी और दूध का काम करता था।

पहले भी हो चुके ऐसे केस

वह प्रतिदिन करीब 300 रुपए की बचत करता था। उसने श्रीनाथ मंगलम नामक बैंक में अकाउंट ओपन करवाया, जिसमें वह रोजाना रुपए जमा करता था। चंद्रशेखर के अनुसार, अकेले वह ही नहीं ऐसे मामले के शिकार हुए बल्कि नागपुर के ही 20 अन्य लोग भी धोखाधड़ी के शिकार हुए। मजदूर के अनुसार, उनके साथ बैंक मैनेजर ने धोखेबाजी की। इस पूरे नोटिस का आखिर क्या मामला है, इसकी गुत्थी सुलझाना अभी बाकी है।

यह भी पढ़ें:

‘तुरंत छोड़ दें अमेरिका’– US में रह रहे भारतीय छात्रों को आ रहे ईमेल, आखिर क्यों?

1.69 लाख स्टार्टअप्स, 17 लाख नौकरियां... फिर भी सवाल? क्या इंडिया वाकई सिर्फ आइसक्रीम बेच रहा है?

Tags :
314 Crore IT NoticeBetul NewsCG ki KhabreinCG NewsCG samacharChhattisgarh news in hindiIncome tax department MPIncome Tax NoticeIT Department Sent Notice To LabourLabourer Recieved IT NoticeLatest Chhattisgarh Newslatest MP newsMadhya Pradesh News in HindiMP Ki KhabreinMP NewsMP Samachar

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article