नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

साल 2025 में देश को मिलेंगे तीन चीफ जस्टिस, संजीव खन्ना, बीआर गवई के बाद जस्टिस सूर्यकांत होंगे सीजेआई

साल 2025 में देश को तीन नए चीफ जस्टिस मिलने वाले हैं। जी हां, चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, बीआर गवई के बाद जस्टिस सूर्यकांत सीजेआई होंगे।
04:19 PM Jan 03, 2025 IST | Girijansh Gopalan
साल 2025 में सुप्रीम कोर्ट को मिलेंगी तीन सीजेआई।

साल 2025 की शुरूआत हो चुकी है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस साल सुप्रीम कोर्ट के जजों के लिए साल 2025 कई मायनों में बेहद खास है। दरअसल साल 2025 में सुप्रीम कोर्ट के 7 जज रिटायर हो रहे हैं और नए जजों की नियुक्ति होंगी। वहीं साल 2025 में देश को 3 चीफ जस्टिस भी मिलने वाले हैं। आज हम आपको बताएंगे कि साल 2025 में देश के नए चीफ जस्टिस कौन होंगे।

साल 2025 में देश को मिलेंगे तीन चीफ जस्टिस

बता दें कि साल 2025 में देश के सुप्रीम कोर्ट की कमान तीन चीफ जस्टिस संभालेंगे। दरअसल देश के अभी वर्तमान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना आने वाले मई महीने में रिटायर होने वाले हैं। जानकारी के मुताबिक संजीव खन्ना के रिटायर होने के बाद बीआर गवई देश के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। लेकिन बीआर गवई का कार्यकाल भी महज कुछ महीनों का ही होगा। बता दें कि बीआर गवई नवंबर 2025 में रिटायर हो जाएंगे। वहीं उनके रिटायर होने के बाद नवंबर 2025 में नए चीफ जस्टिस जस्टिस सूर्यकांत होंगे। जिसके बाद चीफ जस्टिस सूर्यकांत 2027 तक अपने पद पर बने रहेंगे।

2025 में ये जज हो रहे हैं रिटायर

साल 2025 में सुप्रीम कोर्ट के 7 जज रिटायर होने वाले हैं। इन जजों की सूची में जस्टिस सीटी रविकुमार, जस्टिस हृषिकेश रॉय, चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बेला एम त्रिवेदी, जस्टिस सुधांशु धूलिया और जस्टिस बीआर गवई चीफ जस्टिस पद से रिटायर होंगे। आपको जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस समेत कुल 34 जजों को नियुक्त किया जा सकता है। हालांकि वर्तमान में सुप्रीम कोर्ट में 33 पद ही भरे गए हैं। सुप्रीम कोर्ट में अभी भी एक पद खाली है। अब साल 2025 में 7 जजों के रिटायर होने के बाद सरकार को इस साल कुल 8 पद सुप्रीम कोर्ट में भरने होंगे। आसान भाषा में सुप्रीम कोर्ट को इस साल के अंत तक 8 नए जज मिलेंगे।

देश को कब एक साल में मिले 3 जज?

साल 2025 में देश को 3 चीफ जस्टिस मिलने जा रहे हैं, लेकिन ऐसा नही हैं कि ये पहली बार हो रहा है। बता दें कि इससे पहले 2017 और उससे पहले 2014 में भी ऐसा ही हुआ था। वहीं साल 2025 में होने वाले 3 चीफ जस्टिस में दो सीजेआई का कार्यकाल 200 से कम दिन का है। वर्तमान चीफ जस्टिस संजीव खन्ना करीब 185 दिन ही अपने पद पर रह पाएंगे। वहीं इसके बाद जस्टिस बीआर गवई चीफ जस्टिस बनाए जाएंगे, उनका कार्यकाल भी करीब 120 दिन तक का ही है। जस्टिस गवई के बाद जस्टिस सूर्यकांत देश के चीफ जस्टिस का पद संभालेंगे। हालांकि जस्टिस सूर्यकांत का कार्यकाल एक साल से ज्यादा का होगा।

ये भी पढ़ें:यूपी सरकार में हंगामा! आशीष पटेल के बाद अनुप्रिया पटेल ने भी उठाए STF पर सवाल

Tags :
BR GavaiBR Gavai will be the new Chief Justice of the countrychief justiceIn the year 2025Justice Suryakant will be the CJI after Sanjeev Khannathe country will get three Chief Justicesthree judges will retire from the Supreme Courtचीफ जस्टिसदेश के नए चीफ जस्टिस होंगे बीआर गवईबीआर गवई के बाद जस्टिस सूर्यकांत होंगे सीजेआईसंजीव खन्नासाल 2025 में देश को मिलेंगे तीन चीफ जस्टिससुप्रीम कोर्ट से रिटायर होंगे तीन जज

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article