नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

महाराष्ट्र में शिवसेना मंत्री की गाड़ी का हॉर्न बजाने पर दो गुटों के बीच पथराव, आगजनी के बाद इलाके में लगा कर्फ्यू

महाराष्ट्र के जलगांव में शिवसेना मंत्री के गाड़ी का हॉर्न बजाने पर दो गुटों के बीच पथराव हुआ है। जिसके बाद प्रशासन ने इलाके में कर्फ्यू लगा दिया है।
12:33 PM Jan 01, 2025 IST | Girijansh Gopalan
महाराष्ट्र के जलगांव में हिंसा और आगजनी।

महाराष्ट्र के जलगांव में एक बड़ी घटना हुई है। दरअसल जलगांव में दो गुटों के बीच पथराव का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक हिंसक घटना शिवसेना के मंत्री गुलाबराव पाटिल के परिवार को लेने जाने वाले वाहन की ओर से हॉर्न बजाने के बाद हुआ है। जिसके बाद दो गुटों ने इलाके में पथराव करके आगजनी की घटना को अंजाम दिया है।

जानिए क्या है मामला?

स्थानीय मीडिया के मुताबिक बीते मंगलवार देर शाम को मंत्री गुलाबराव पाटिल का परिवार कहीं निजी काम से जा रहा था। इस दौरान जिस गाड़ी से उनका परिवार जा रहा था, उसके ड्राइवर ने हॉर्न बजाया था, जिससे वहां के लोग नाराज हो गये थे। इसके बाद इलाके में दो गुट तैयार खड़ा हो गया था। पहला गुट शिवसेना के कार्यकर्ताओं का था और दूसरा गुट ग्रामीण लोगों का था। जानकारी के मुताबिक विवाद तब शुरू हुआ, जब ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हो गई थी।

पथराव और आगजनी की घटना

जानकारी के मुताबिक इस दौरान गुस्साई भीड़ ने पथराव किया था और दुकानों और वाहनों में आग लगा दी थी। जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी और जलगांव के कई इलाकों में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में करीब 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और करीब 10 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

इलाके में लगा कर्फ्यू

बता दें कि जलगांव की स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि प्रशासन को वहां पर कर्फ्यू लगाना पड़ा है। जलगांव एएसपी कविता नेरकर ने बताया कि इलाके में शांति बनाने के लिए गांव में बुधवार की शाम तक कर्फ्यू लगा दिया गया है। वहीं उन्होंने गांववालों से अपील है कि कानून के खिलाफ नहीं जाएं और शांति बनाकर रखें। उन्होंने कहा मंगलवार की रात धारण गांव पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पर्दा गांव में दो गुटों के बीच मामूली विवाद पर झगड़ा शुरू हुआ था, जिसमें कुछ दुकानों में आग लगा दी गई है। हालांकि अभी स्थिति शांत है।

जलगांव छावनी में तब्दील

जलगांव एएसपी कविता नेरकर ने बताया कि इस घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है, इस मामले में अज्ञात 20 से 25 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इलाके में सभी लोगों से अपील की है कि शांति बनाकर रखें, किसी भी तरह की हिंसा या पथराव में शामिल होने वाले को पुलिस छोड़ेगी नहीं।

ये भी पढ़ें:पश्चिम बंगाल में बीजेपी नेता शुभेंदु ने कही बड़ी बात, BJP सत्ता में आई तो जेल में होंगी ममता बनर्जी

Tags :
area turned into a cantonmentcurfew imposed in the areaJalgaon stone pelting in MaharashtraPolice DeploymentShiv Sena minister in Maharashtrastone pelting between two groups on blowing horntwo groups pelted stonesviolence in Jalgaonइलाका बना छावनीइलाके में लगा कर्फ्यूजलगांव में हिंसादो गुटों ने किया पथरावपुलिस की तैनातीमहाराष्ट्र के जलगांव पथरावमहाराष्ट्र में शिवसेना मंत्रीहॉर्न बजाने पर दो गुटों के बीच पथराव

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article