Eid 2025: इमाम मौलाना खालिद ने मुस्लिमों से की खास अपील, कहा- 'सड़कों पर न पढ़ें नमाज'
Eid 2025: पहले कहा जा रहा था कि 30 मार्च 2025 को ईद मनाई जाएगी, लेकिन अब लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा है ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी, क्योंकि ईद का चांद 30 मार्च को देखे जाने की उम्मीद है। इस बारे में 'इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया' ने एक एडवाइजरी भी जारी की है और मुस्लिम समुदाए के लोगों से अपील की है कि वे सड़कों पर नमाज न पढ़ें। इसके लिए ईदगाह और मस्जिद पहुंचे।
लखनऊ ईदगाह के इमाम ने की सड़क पर नमाज न पढ़ने की अपील
बता दें कि अक्सर ईद पर देखा जाता है कि लोग मस्जिद और ईदगाह के अलावा, सड़कों पर भी नमाज पढ़ने लगते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम और अव्यवस्था की स्थिति बन जाती है। ऐसे में इस बार कोई अव्यवस्था न हो, इसके लिए मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली की अध्यक्षता वाली 'इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया' की एडवाइजरी में कहा गया है कि मुस्लिम समुदाय के लोग ईद की नमाज मस्जिद और ईदगाह में ही अदा करें।
कब मनाई जाएगी ईद
एजवाइजरी में कहा गया है, ''सभी मुस्लिम भाई ईदगाह और मस्जिद पहुंचें, सड़कों पर नमाज न पढ़ें। ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा करें। नमाज के बाद, अपने देश की सुरक्षा और स्थायी शांति व फिलिस्तीन देश में शांति की स्थापना के लिए दुआ करें।"
बता दें कि ईद तभी मनाई जाती है, जब ईद का चांद नजर आ जाता है। भारत में लोगों को 30 मार्च को चांद दिखने की उम्मीद है। ऐसे में अगर 30 मार्च को लोगों को ईद का चांद दिख जाता है, तो 31 मार्च को ईद मनाई जाएगी। अगर 30 को चांद नहीं दिखता है, तो फिर ईद 1 अप्रैल को होगी। वहीं, अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के लोग आमतौर पर सऊदी अरब की आधिकारिक घोषणा पर निर्भर करते हैं।
ये भी पढ़ें: