Friday, April 25, 2025
  • ftr-facebook
  • ftr-instagram
  • ftr-instagram
search-icon-img

कहां है IITian बाबा अभय सिंह? क्या सच में उन्हें महाकुम्भ से कर दिया गया निष्काषित?

Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में मशहूर हुए IITian बाबा अभय सिंह को जूना अखाड़ा के शिविर से बाहर कर दिया गया है। ऐसा क्यों हुआ?
featured-img

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं और संतों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है। त्रिवेणी संगम में करोड़ों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इस बीच, एयरोस्पेस इंजीनियर से संन्यासी बने अभय सिंह, जिन्हें लोग IITian बाबा के नाम से जानते हैं, सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहे। लेकिन अब उनसे जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। खबर है कि जूना अखाड़ा ने IITian बाबा अभय सिंह को अपने शिविर से बाहर कर दिया है। आखिर ऐसा क्यों हुआ? इस घटना के पीछे की वजह जानना वाकई दिलचस्प है।

IITian बाबा पर क्यों हुई कार्रवाई?

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, अभय सिंह, जिन्हें आईआईटियन बाबा के नाम से जाना जाता है, को उनके गुरु महंत सोमेश्वर पुरी के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में जूना अखाड़ा शिविर से बाहर कर दिया गया है। यह कार्रवाई शनिवार देर रात की गई।

जूना अखाड़े ने बताया कारण 

जूना अखाड़े ने इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि गुरु के प्रति सम्मान और अनुशासन सबसे ज़रूरी हैं। अखाड़े के अनुसार, जो इन सिद्धांतों का पालन नहीं कर सकता, वह संन्यासी नहीं बन सकता। अखाड़े के मुख्य संरक्षक महंत हरि गिरि ने कहा, "अभय सिंह का व्यवहार गुरु-शिष्य परंपरा और संन्यास के नियमों के खिलाफ है। अगर आपने अपने गुरु का अपमान किया है, तो इसका मतलब है कि आपके मन में न तो सनातन धर्म के लिए और न ही अखाड़े के लिए कोई सम्मान है।"

बाबा अभय सिंह कहां है अब 

जूना अखाड़ा से निकाले जाने के बाद बाबा अभय सिंह ने एक दूसरे संत के शिविर में शरण ली है। अभय सिंह हरियाणा के रहने वाले हैं और उन्होंने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में बी.टेक किया है। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने सब कुछ छोड़कर संन्यास का रास्ता अपना लिया। महाकुंभ के दौरान मीडिया की नजरों में आने के बाद, अब वह पूरे देश में चर्चा का केंद्र बन गए हैं।

यह भी पढ़े:

.

tlbr_img1 होम tlbr_img2 शॉर्ट्स tlbr_img3 वेब स्टोरीज tlbr_img4 वीडियो tlbr_img5 वेब सीरीज