अलग धर्म के माता-पिता होने के बाद कैसे गुजरा सारा अली खान बचपन, कहा सोचती थी हम कौन हैं ?
Sara Ali Khan: सारा अली खान को अक्सर मंदिरों में दर्शन करने जाते हुए देखा जाता है। वे कई बार केदारनाथ दर्शन के लिए भी जा चुकी हैं। जिसके कारण उनपर कई बार सवाल उठाये जातें हैं, इतना ही नहीं उन्हें बहुत बार सोशल मीडिया ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। लोग उनकी धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर सारा सवाल पर उठाने हैं और उनकी आलोचना भी करते हैं। इतना ही नहीं कुछ लोगों का मानना है, कि सारा लोगों का ध्यान खींचने के लिए ये सब करती हैं, पर सारा ने इन सब का पाने उपर कोई असर नहीं होने दिया। हाल ही में सारा नेबताया है कि वह मिलने वाली नफरत को कैसे हैंडल करती हैं। साथ ही बताया कि अलग-अलग धर्म के माता-पिता के बच्चे होने के अनुभव के बारे में भी बात की, इस दौरान उन्होंने अपने बचपन से जुड़े किस्से भी शेयर किए।
दोनों धर्मो को दिया जाता है सम्मान
जैसा की हम सभी जानतें हैं सारा अली खान बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान और एक्ट्रेस अमृता सिंह की बेटी हैं। आपको बता दें, जहाँ सैफ अली खान मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखतें हैं, वहीं अमृता सिंह सिख धर्म से हैं। हालंकि अमृता ने सैफ से निकाह के वक्त इस्लाम कबूल कर लिया था, पर उन्होंने नाम नहीं बदला था। इसलिए उनके परिवार में आज भी हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों को सम्मान दिया जाता है और सब त्योहार मनाए जाते हैं।
सारा ने माता-पिता के साथ कैसा गुजरा बचपन
सारा ने हाल ही में 'टाइम्स नाऊ समिट' में बताया, 'मैं बहुत छोटी थी, स्कूल में पढ़ती थी। और जब मेरे माता-पिता की शादी हुई और हम साथ में विदेश जाते थे, तब भी मैं हमेशा सोचती रहती थी... अमृता सिंह, सैफ पटौदी, सारा सुल्ताना, इब्राहिम अली खान, क्या चल रहा है? हम कौन हैं? और मुझे याद है कि मैंने अपनी मां से पूछा था, मैं क्या हूं? उन्होंने मुझसे कहा कि तुम भारतीय हो। और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगी।'
मां से धर्म पूछने पर माँ ने कहा था
सारा ने बताया जब उन्होंने अपनी उनकी मां अमृता सिंह के सिख बैकग्राउंड और पिता सैफ के मुस्लिम धर्म के बारे में पूछा , तो वह बोलीं, ' हम एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र हैं और मुझे लगता है कि ये सभी अवधारणाएं, ये सभी सीमाएं लोगों द्वारा बनाई और हेरफेर की जाती हैं और मैं उन्हें फॉलो नहीं करती। हम भारतीय हैं पर हमारे लिए सभी धर्म एक सामान है।
ट्रोलिंग पर सारा ने कही ये बात
सारा अली खान (Sara Ali Khan)ने सोशल मीडिया पर होने वाली ट्रोलिंग को लेकर कहा, 'मैं इसे उतना महत्व नहीं देती जितना कि हो सकता है दूसरा व्यक्ति देता हो। ट्रोल्स से परेशान तो होती हूं पर मैंने नेगेटिविटी को अनदेखा करना सीख लिया है। दूसरों के सोचने के तरीके को बदलना मूर्खतापूर्ण काम है। मुझे इसे अनदेखा करना होगा।'
ये भी पढ़ें :
- 'कृष 4' के बारे में राकेश रोशन ने की अनाउंसमेंट, ऋतिक रोशन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
- नेहा कक्कड़ ने आखिरकार मेलबर्न कॉन्सर्ट के बारे में बताई सच्चाई, बोलीं- 'मैंने फ्री में परफॉर्म किया...'
- सलमान खान ने नेपोटिज्म पर दिया मजेदार जवाब, बोले- 'कंगना की बेटी आएंगी, तो फिल्म करेंगी या...'