नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसचुनाव

हनीट्रैप का जाल: कौन है नेहा शर्मा? जिसके चंगुल में फंसे 4 भारतीय अफसर!

'पाकिस्तान की आईएसआई ने ‘नेहा शर्मा’ नामक फर्जी प्रोफाइल से 4 भारतीय अफसरों को हनीट्रैप में फंसाया। जानें कैसे सोशल मीडिया पर बिछाया गया जाल और क्या है इसका असर। पूरी खबर यहां पढ़ें।'
03:08 AM Mar 21, 2025 IST | Girijansh Gopalan

पाकिस्तान की कुख्यात खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) लंबे समय से भारत पर नजर गड़ाए बैठी है। सुरक्षा से जुड़े ठिकानों से गोपनीय जानकारियां हासिल करने के लिए यह संगठन हर संभव कोशिश करता रहता है। इसी कड़ी में ‘नेहा शर्मा’ नाम का एक फर्जी फेसबुक अकाउंट भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए सिरदर्द बन चुका है। इस अकाउंट के जरिए डिफेंस सेक्टर में काम कर रहे कई लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाया गया है।

कौन है नेहा शर्मा?

‘नेहा शर्मा’ नाम का यह फर्जी अकाउंट पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अकाउंट के जाल में अब तक चार भारतीय अफसर फंस चुके हैं, जिनमें ब्रह्मोस एयरोस्पेस का इंजीनियर, सिग्नल मैन और ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के अधिकारी शामिल हैं। हाल ही में कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में काम कर रहे विकास को इसी हनीट्रैप मामले में गिरफ्तार किया गया है। उससे पहले विकास के दोस्त रविंद्र को भी इसी जासूसी गिरोह के साथ संबंध रखने के आरोप में पकड़ा गया था।

कैसे काम करता है पाकिस्तान का ‘नेहा शर्मा’ गैंग?

भारतीय खुफिया एजेंसियों और एटीएस (ATS) की जांच में खुलासा हुआ है कि आईएसआई सोशल मीडिया पर ‘नेहा शर्मा’ और ‘पूजा रंजन’ जैसे हिंदू नामों से फर्जी अकाउंट बनाती है। इन अकाउंट्स से भारतीय सेना, रक्षा संस्थानों और वैज्ञानिक संगठनों से जुड़े लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी जाती है। जब कोई अधिकारी इस फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार कर लेता है, तो धीरे-धीरे निजी बातचीत शुरू की जाती है। फिर चैट, वीडियो कॉल और तस्वीरों के जरिए उन्हें हनीट्रैप में फंसाया जाता है।

पहले भी कई अधिकारी फंस चुके हैं

यह पहली बार नहीं है जब ‘नेहा शर्मा’ नाम के फर्जी प्रोफाइल से भारतीय सैन्य अधिकारियों को जाल में फंसाया गया हो। साल 2018 में ब्रह्मोस एयरोस्पेस के इंजीनियर निशांत अग्रवाल को इसी तरह फंसाकर संवेदनशील जानकारी लीक करवाई गई थी। साल 2021 में भारतीय सेना के सिग्नल मैन सौरभ शर्मा भी इसी हनीट्रैप का शिकार हो चुके हैं।

सोशल मीडिया पर कैसे बिछाया गया जाल?

‘नेहा शर्मा’ और ‘पूजा रंजन’ नाम के फर्जी फेसबुक अकाउंट्स का विश्लेषण करने पर पाया गया कि इन अकाउंट्स में असली भारतीय लड़कियों की तस्वीरें इस्तेमाल की गई थीं। इन प्रोफाइल्स को आईएसआई के एजेंट पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहे थे। उदाहरण के लिए, ‘नेहा शर्मा’ के फेसबुक प्रोफाइल पर लंदन मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करने का दावा किया गया था, जबकि जांच में सामने आया कि यह फर्जी जानकारी थी।

‘नेहा शर्मा’ ने भारतीय अफसरों को कैसे फंसाया?

खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, ‘नेहा शर्मा’ के जाल में फंसे निशांत अग्रवाल और सौरभ शर्मा को पैसे और गिफ्ट्स का लालच दिया गया। उनसे सीक्रेट सैन्य फाइल्स और तकनीकी जानकारी मांगी गई। कानपुर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के विकास और रविंद्र से भी सीक्रेट जानकारियां ली गई थीं, जिसके चलते वे गिरफ्तार हो चुके हैं।

आईएसआई के लिए कैसे काम करते हैं ये जासूस?

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई भारत में अपने स्लीपर सेल के जरिए सोशल मीडिया पर फर्जी अकाउंट ऑपरेट करवाती है। इन अकाउंट्स से भारतीय अधिकारियों को टारगेट किया जाता है। आईएसआई इन जालसाजों को मोटी रकम देती है, ताकि वे भारतीय सैन्य अधिकारियों को भावनात्मक रूप से फंसाकर संवेदनशील जानकारियां निकाल सकें। जब कोई अधिकारी जाल में फंस जाता है, तो उससे वीडियो कॉल या निजी तस्वीरों के जरिए ब्लैकमेलिंग भी की जाती है।

एजेंसियों की जांच में क्या खुलासा हुआ?

एनआईए (NIA) और महाराष्ट्र एटीएस (ATS) की जांच में यह खुलासा हुआ कि ‘नेहा शर्मा’ नामक प्रोफाइल से जुड़ने वाले लगभग सभी लोग भारतीय सेना, डीआरडीओ, ब्रह्मोस और बीएसएफ से जुड़े हुए थे। सुरक्षा एजेंसियों ने पाया कि काम पूरा होने के बाद इन फर्जी अकाउंट्स को तुरंत डिलीट कर दिया जाता था, ताकि कोई सबूत न बचे।

अलर्ट पर सुरक्षा एजेंसियां

इस खुलासे के बाद भारतीय खुफिया एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। सैन्य अधिकारियों और सरकारी कर्मचारियों को सोशल मीडिया के इस्तेमाल को लेकर सख्त निर्देश जारी किए गए हैं। अब सैन्य कर्मियों को अनजान प्रोफाइल्स से बातचीत करने और संवेदनशील जानकारी साझा करने से मना किया गया है।

ये भी पढ़ें:सिंगर अमाल मलिक ने पैरेंट्स-भाई से तोड़ा रिश्ता, लगाए गंभीर आरोप, अब मां ने दी प्रतिक्रिया

Tags :
defense sector scandalIndian officers trappedISI spy operationNeha Sharma honey trapPakistan ISIsocial media honey trapआईएसआई जासूसी ऑपरेशननेहा शर्मा हनी ट्रैपपाकिस्तान आईएसआईभारतीय अधिकारी फंसेरक्षा क्षेत्र घोटालासोशल मीडिया हनी ट्रैप

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article