नेशनलराजनीतिमनोरंजनखेलहेल्थ & लाइफ स्टाइलधर्म भक्तिटेक्नोलॉजीइंटरनेशनलबिजनेसआईपीएल 2025चुनाव

गर्मी आते ही टैन हो जाती है स्किन, तो परेशानी छोड़ें और आजमाएं ये नुस्खें, तुरंत दिखेगा असर

यहां हम आपको कुछ ऐसे नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्किन टैनिंग को दूर करने में बेहद कारगर होते हैं।
07:30 PM Apr 16, 2025 IST | Pooja

गर्मियों के मौसम में धूप में बाहर निकलने से टैनिंग हो जाती है। दऱअसल, सूर्य की हानिकारक किरणें स्किन को नुकसान पहुंचाती है, जिसकी वजह से बाहरी त्वचा काली पड़ने लगती है। गर्मी का सबसे ज्यादा असर हाथ और पैरों पर पड़ता है। तो अगर आप भी गर्मी आते ही टैनिंग के बारे में सोचकर परेशान हो जाते हैं और स्कार्फ व ग्लव्ज आदि भी आपकी मदद नहीं कर पाते हैं, तो हम आपको कुछ ऐसे घरेलू नुस्खों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी मदद कर सकते हैं।

बेसन और दही का पैक

अगर आप टैनिंग की समस्या से परेशान रहते हैं, तो इसके लिए बेसन, दही और हल्दी का पैक बेस्ट रहेगा। दरअसल, दही में कुछ ऐसे गुण रहते हैं जो स्किन की टैनिंग हटाते हैं। वहीं, बेसन त्वचा को मुलायम और हल्दी स्किन को ब्राइट करती है। तो इस लेप को बनाने के लिए एक चम्मच दही में एक चम्मच बेसन और एक चुटकी हल्दी डालकर पैक बनाएं और टैनिंग वाली स्किन पर अच्छे से लगाए। इससे बहुत फर्क पड़ेगा।

नींबू और शहद

नींबू और शहद में स्किन की टैनिंग को दूर कर उसे सॉफ्ट बनाने के लिए कारगर माना जाता है। इसका मिश्रण तैयार करने के लिए एक चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच शहद मिलाएं और टैनिंग वाली स्किन पर लगाएं। इस पैक को लगाने के 15 मिनट बाद धो लें। आपको फर्क साफ दिखेगा।

गुलाब जल और एलोवेरा

एलोवेरा और गुलाब जल भी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं। अगर आपको टैनिंग की समस्या देखने को मिल रही है, तो रात को जरूरत अनुसार एलोवेरा जेल में 2-3 चम्मच गुलाब जल की मिलाएं और स्किन पर लगाएं। सुबह तक टैनिंग से काफी राहत मिलेगी।

ये भी पढ़ें:

Tags :
causes of tanninghow to get rid of tanningremedies to get rid of tanningTanningways to get rid of tanningटैनिंगटैनिंग के कारणटैनिंग कैसे दूर करेंटैनिंग दूर करने के उपायटैनिंग दूर करने के तरीके

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article